ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund: ICICI Prudential म्यूचुअल फंड ने ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund लॉन्च किया है. यह NASDAQ 100 INDEX की नकल करने वाला एक ओपन एंडेड इंडेक्स फंड है. इंडेक्स पर Apple, Microsoft, Google और Facebook जैसे टेक दिग्गजों के हावी होने की वजह से कई म्यूचुअल फंड निवेशकों को इसने आकर्षित किया है. इसमें निवेश के लिए रेगुलर और डायरेक्ट दोनों विकल्प हैं. यह फंड अपनी संपत्ति का 95% से 100% सीधे इस इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश करेगा. क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए?
NFO खुलाः 27 सितंबर, 2021
NFO बंद होगाः 11 अक्टूबर, 2021
न्यूनतम निवेशः 1,000 रुपये
SIP: 100 रुपये (दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक)
बेंचमार्क इंडेक्सः NASDAQ-100 INDEX® TRI (इसमें नैस्डैक एक्सचेंज पर लिस्टेड 100 सबसे बड़ी गैर-वित्तीय कंपनियां शामिल हैं.)
फंड का उद्देश्यः यह इंडेक्स फंड NASDAQ-100 में शामिल कंपनियों में निवेश करके इसके रिटर्न को ट्रैक करना चाहता है और लॉन्ग-टर्म में वेल्थ क्रिएशन करना चाहता है.
यदि आप Nasdaq 100 इंडेक्स में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास तीन विकल्प हैं.
– Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF (2011 में लॉन्च हुआ था)
– Motilal Oswal NASDAQ 100 FOF, जो Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF में निवेश करता हैं. (नवंबर 2018 में लॉन्च हुआ)
– Kotak Nasdaq 100 FOF, जो IShares NASDAQ 100 UCITS ETF में निवेश करता हैं. (फरवरी 2021 में लॉन्च हुआ)
ज्यादातर निवेशक जो Nasdaq 100 या S&P 500 में निवेश करना चाहते हैं, वे केवल रिटर्न के पीछे भागते हैं. वे अक्सर पोर्टफोलियो के नियमित रीबैलेंस की जिम्मेदारी पर विचार नहीं करते हैं. आप चाहे नैस्डैक इंडेक्स में निवेश करें या S&P 500 में, सबसे महत्वपूर्ण है नियमित दो-तरफा पुनर्संतुलन (two-way rebalancing ). यानी, इक्विटी के साथ डेट में निवेश से बैलेंस बनाए और डोमेस्टिक इक्विटी के साथ अंतर्राष्ट्रीय इक्विटी में बैलेंस बनाए. इसका आधार स्थिति की मांग के अनुसार होना चाहिए.
जैसा कि दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने कहा है, पानी की गहराई नापने के लिए दोनों पैर का इस्तेमाल न करें. यानी, आपको ऐसे फंड में निवेश करने से पहले इसके साथ जुड़े रिस्क को नापने की आवश्यकता है और इसके लिए थोड़ा वक्त देना जरूरी है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि, ICICI Pru NASDAQ 100 Index Fund कितनी अच्छी तरह से नैस्डैक 100 इंडेक्स को ट्रैक करता हैं, वह जानने के लिए हमें रुकना चाहिए.
ICICI Pru NASDAQ 100 Index Fund और Kotak Nasdaq 100 FOF की ट्रैकिंग त्रुटियों की तुलना MO Nasdaq 100 FOF के साथ करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है.
वहीं, पैसिव्ली मैनेज्ड इंटरनेशनल इक्विटी फंड में भी ट्रैकिंग एरर ज्यादा हैं. जो निवेशक अंतरराष्ट्रीय इक्विटी में काफी ज्यादा निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए, MO S&P 500 इंडेक्स फंड एक उचित विकल्प है क्योंकि यह नैस्डैक 100 की तुलना में कम अस्थिर और अधिक डाइवर्सिफाइड है.