Early Investment: हाल ही में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी शुरू करने वाले 21 वर्षीय प्रियांक शाह को 15,000 रुपये तनख्वाह मिलती है. स्टाइपेंड मिलते ही 2,000 रुपये से निवेश शुरू करने वाले अहमदाबाद के प्रियांक अब हर महीने 10,000 रुपये लार्जकैप, फ्लेक्सी-कैप, स्मॉलकैप और हाइब्रिड फंड्स में निवेश करते हैं. म्यूचुअल फंड और फाइनेंशियल प्रोडक्ट में दिलचस्पी रखने वाले प्रियांक ने इमरजेंसी फंड के लिए शॉर्ट-टर्म अल्ट्रा-फंड में 5 लाख रुपये निवेश किए हैं. इतना ही नहीं, 1 लाख रुपये लिक्वि लोन (P2P) में रखे है, जहां से 3-6 महीने की बैंक FD के मुकाबले डबल रिटर्न मिलेगा.
छोटी उम्र में प्रियांक ने एक अच्छा पोर्टफोलियो आखिर बनाया कैसे? प्रियांक ने टार्गेट-आधारित पोर्टफोलियो बनाने के लिए Tarrakki एप्लिकेशन का सहारा लिया है.
मनी9 से बातचीत में प्रियांक बताते हैं, “अगले साल फॉरेन स्टडी के लिए जाना है, इसलिए मैंने पापा की मदद से डेट फंड में निवेश किया है. मैंने 20-25 साल के लॉन्ग-टर्म टार्गेट के लिए इक्विटी को चुनकर पैसिव इन्वेस्टिंग की और पोर्टफोलियो को हेज करने के लिए गोल्ड में निवेश किया है.”
अहमदाबाद की ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्टार्ट-अप tarrakki के को-फाउंडर और CEO सौम्य शाह मनी9 को बताते हैं, “कंपाउंडिंग को इस दुनिया का आठवां अजूबा माना जाता है और युवा पीढ़ी कम उम्र से शुरुआत करके लंबी अवधि तक निवेश करने के बाद इस अजूबे का बेहतरीन चमत्कार देख सकती है. प्रियांक ने हमारे Tarrakki Zyaada टूल का इस्तेमाल करके अच्छी शुरुआत की है.”
शॉपिंग नहीं सेविंग करें
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर संजय महेता बताते हैं, “पढ़ाई के वक्त पॉकेट मनी से काम चला रही युवा पीढ़ी कमाना शुरू करते ही लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने के लिए खर्च करने लगती है. उन्हें अपने दिमाग से ‘BUY’ के खयाल को ‘BYE-BYE’ कह देना चाहिए और सबसे पहले निवेश के बारे में सोचना चाहिए.”
महेता सलाह देते हैं कि सबसे पहले इमरजेंसी फंड इकट्ठा करने के लिए बचत शुरू कर दें और अपने लिए पर्याप्त अमाउंट का जीवन बीमा और आरोग्य बीमा खरीद लें.
छोटी उम्र का फायदा उठाएं
छोटी उम्र में बीमा खरीदने से बहुत फायदा होता है क्योंकि कम प्रीमियम चुकाने पर ज्यादा कवर मिल जाता है. इंश्योरेंस का मकसद केवल आपके परिवार की सुरक्षा का है, इसलिए इंश्योरेंस के साथ निवेश को न जोड़ें और टर्म प्लान पसंद करें. कम उम्र में दूसरी कोई बीमारी नहीं होती है, इसलिए कम प्रीमियम में पर्याप्त अमाउंट का आरोग्य बीमा लेना आसान हो जाता है.
लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड
महेता के मुताबिक, आपके जीवन में कई अहम पड़ाव आएंगे. इसमें आपकी शादी, घर और कार खरीदना, बच्चों को पढ़ाना इत्यादि शामिल है. इन लॉन्ग-टर्म खर्चो की अभी से प्लानिंग करें. लंबी अवधि के लिए निवेश का सबसे बेहतर विकल्प है म्यूचुअल फंड. इसके लिए SIP रूट को पसंद करें और ग्रोथ प्लान के जरिए निवेश करें.
टैक्स भी बचाएं
यंग जनरेशन को टैक्स बचाने के लिए भी सोचना चाहिए क्योंकि जैसे-जैसे उनकी इनकम बढ़ती है उनका कर दायित्व भी बढ़ता है. मेहता कहते हैं, “20-25 साल की उम्र में रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा होती है, इसलिए इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) को पंसद करें. आप टैक्स सेविंग बॉन्ड या टैक्स-सेविंग FD में भी निवेश कर सकते है.”
रिटायरमेंट सेविंग भी करें
आपको अभी से रिटायरमेंट सेविंग शुरू करनी चाहिए. आपकी उम्र 25-30 साल के बीच है तो अगले 25-30 साल बाद के लिए पैसा बचाना शुरु कर दे. रिटायरमेंट सेविंग के लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और पब्लिक प्रॉविडंट फंड (PPF) जैसे सरकारी विकल्प पसंद कर सकते हैं.