निवेश की शुरूआत करने में आप जितनी देरी करेंगे उतने नुकसान में रहेंगे. कितने पैसों से निवेश (How to start Investment) करना शुरू करें उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल है कि कब से करें? निवेश शुरू करने के लिए 100 रुपए भी काफी हैं बस निवेश करने की मंशा होनी चाहिए. रूंगटा सिक्योरिटीज के हर्षवर्धन रूंगटा के मुताबिक, जैसी ही आपको पहली सैलरी मिलनी शुरू होती है तभी से निवेश भी शुरू होना चाहिए. जैसे सैलरी से टैक्स कटता है वैसी ही निवेश के लिए सैलरी का एक हिस्सा निकालिए और सोचिए कि वो कभी आपकी जेब में आना ही नहीं था. कोशिश ये होनी चाहिए कि कमाई का 20% हिस्सा हर महीने आप निवेश करें. अगर ज्यादा बचत नहीं कर पा रहे तब छोटी रकम से शुरुआत कीजिए. 500-1000 रुपए में बड़ी आसानी से निवेश की शुरूआत हो सकती है.
बड़ी रकम का इंतज़ार करते हुए निवेश में देरी न करें
छोटी रकम भी कम्पाउंडिंग की दर (Compound Interest) से बढ़कर शानदार रिटर्न दे सकती है. लगातार निवेश का चक्र जारी रहेगा तो जमा राशि बढती जाएगी और हर बार बढ़ा राशि पर ब्याज मिलेगा- ये कंपाउंडिंग की ताकत. निवेश के अमाउंट के बजाए इसको आप कितने समय तक निवेश करेंगे इसका ध्यान रखें. इसे ही कहते हैं ‘टाइम वैल्यू मनी’ यानि समय आपके पैसों की कीमत को बढ़ता है. और समय का फादा उठाने के लिए निवेश की आदत जितनी जल्दी लगाए उतना अच्छा.
1000 रुपए से ऐसे बनिए लखपति
दो लोग एक ही रकम , एक ही ब्याज पर निवेश करते हैं लेकिन जो ज्यदा समय देता है वो ज्यादा फायदे में रहता है. राम और श्याम के उदाहरण से समझिए कि कैसे केवल पांच साल का देरी में दोनों के रिटर्न में कितना फर्क आ गया. राम ने 30 साल तक निवेश किया और श्याम ने केवल पांच साल बाद निवेश किया. ब्याज और रकम दोनों एक रहे लेकिन कॉरपस में आधे का अंतर. राम ने इकठ्ठा किए 54 लाख वहीं, श्याम बैठा था केवल 26.5 लाख के कॉर्पस पर.
1000 रुपए का निवेश |
राम | श्याम |
30 साल तक निवेश किया | 25 साल तक निवेश किया |
14% का रिटर्न | 14% का रिटर्न |
1000 रुपए हर महीने X 30 साल = 3.6 लाख रुपए | 1000 रुपए हर महीने X 25 साल = 3 लाख रुपए |
54 लाख रुपए | 26.5 लाख रुपए |
तो सोचते मत रहिए और जल्द से जल्द निवेश की शुरूआत (How to start Investment) कीजिए. रूंगटा सिक्योरिटीज के हर्षवर्धन रूंगटा के मुताबिक, जब आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड बढ़िया विकल्प हो सकते हैं जहां आपको लंबे समय में बेहतर रियर्न देखने को मिलेंगे. मंथली SIP के ज़रिए हर महीने छोटी रकम से शुरुआत की जा सकती है.
रूंगटा सिक्योरिटीज के हर्षवर्धन रूंगटा के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में…