HDFC Children's Gift Fund: बच्चों के भविष्य के लिए क्या इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए?

आप भी अगर अपने बच्चों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो MF में निवेश एक सही कदम होगा. बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने में ये अहम भूमिका निभा सकते हैं.

HDFC Children's Gift Fund: बच्चों के भविष्य के लिए क्या इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए?

बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए हमें अभी से सेविंग्स की प्लानिंग करके चलनी होगी. आज से ही हमें छोटी-छोटी बचत शुरू करनी होगी तभी बच्चों की उच्च शिक्षा, नौकरी या फिर ब्याह-शादी के बारे में सही से इंतजाम कर पाएंगे. आप भी अगर अपने बच्चों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक सही कदम होगा. बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में म्यूचुअल फंड की स्कीमें आपके बहुत काम आएंगी. बच्चों के लिए भी कुछ म्यूचुअल फंड प्लान अलग से हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जबतक की बच्चा एडल्ट न हो जाए. इसमें एचडीएफसी, एसीबीआई, एक्सिस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा और यूटीआई जैसे फंडों के चिल्ड्रन प्लान मौजूद हैं. आज हम बात करेंगे एचडीएफसी चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड के बारे में.

HDFC Children’s Gift Fund

इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी है.
इस फंड का पिछले एक साल का रिटर्न 43.5 फीसदी के करीब रहा है.
6 महीनों का इसका रिटर्न 18.23 फीसदी रहा है.
इसका 67.10 प्रतिशत पैसा शेयरों और 19.07 प्रतिशत डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश हुआ है.
यह अपनी कैटेगरी में एक मिड साइज का फंड है, जिसकी एयूएम 4,667 करोड़ है.

एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड की खास बातें

इस फंड में डायरेक्ट और रेगुलर दोनो तरीके से इंवेस्ट किया जा सकता है. आप एजेंट और एएमसी के जरिए निवेश कर सकते हैं. विकल्प की बात करें तो यहां आपको ग्रोथ और डिविडेंड ओप्शन मिलता है.

18 साल से कम उम्र के बच्चो के लिए ये प्लान उपलब्ध है. इसमें आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए इंवेस्ट कर सकते हैं. इस फंड में इक्विटी और डेट का अच्छा एलोकेशन है. जिससे दोनो का बेनिफिट मिल सकता है. इस में आप पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस भी ले सकते हैं. जो पेरेंट्स और गार्डियन के लिए 10 लाख रुपये तक का है.

इस फंड में मिनिमम शरुआती निवेश 5000 रुपये हैं. जबकी एडिशन इंवेस्टमेंट 1000 रुपये हैं. अगर आप एसआइपी करना चाहते हैं तो मिनिमम 500 रुपये 12 महिनो तक चूकाना पडेगा. इस फंड में मिनिमम विड्रॉल 500 रुपये हैं. जबकी फंड का एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान का 1.40% जबकी रेगुलर प्लान का 2.15% है.

इस फंड का इक्विटी का ज्यादातर इंवेस्टमेंट एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयरो में हैं. अगर आपने 10,000 रुपये 2001 में जब इस फंड को लोंच किया गया था तब इंवेस्ट किया होता तो आज इसकी वेल्यू देढ लाख रुपये से ज्यादा होती. मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इस फंड में आप 10 साल के लोंग टर्म गोल के साथ इंवेस्ट कर सकते हैं.

अन्य कंपनी के चिल्ड्रन फंड

अगर आप एचडीएफसी के अलावा किसी और फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एलआईसी एमएफ चिल्ड्रन फंड, एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट फंड और एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड भी बाजार में उपलब्ध है. एलआईसी के इस गिफ्ट फंड ने पिछले साल के मुकाबले 33.91 फीसदी रिटर्न दिया है. एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट फंड एक सॉल्यूशन ओरिएंटेड चिल्ड्रन फंड हैं. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. जबकी एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड एक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड प्लान है.

(disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश स्टॉक मार्केट के जोखिम पर आधारित है. किसी भी फंड में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें. money9.com किसी भी फंड की सिर्फ इंफॉर्मेशन देता है, इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं देता है.)

Published - August 3, 2021, 03:38 IST