बीते कुछ साल में बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है. कई बैंकों की ब्याज दरें तो 5 फीसदी से भी कम है. इस वजह से निवेशकों की सेविंग्स पर ब्याज के जरिए कमाई भी कम हुई है. हालांकि, प्रेशर कुकर बनाने वाली प्रमुख कंपनी हॉकिंस कुकर्स लिमिटेड 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी तक का ब्याज दे रही है. जिसके रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर से शुरू हो गए हैं.
ब्याज भुगतान के लिए दो ऑप्शन
इस FD योजना पर हॉकिंस एक साल के लिए 7.5%, दो साल के लिए 7.75% और तीन साल के के निवेश पर 8% ब्याज देगी. कंपनी ब्याज भुगतान के लिए दो ऑप्शन दे रही है. यदि आप चाहें तो हर छमाही पर ले सकते हैं या योजना की परिपक्वता अवधि के बाद. यानी आप चाहें तो पूरा ब्याज जोड़कर FD के मैच्योरिटी पर ले सकते हैं.
अगर आप अंत में ब्याज लेंगे तो आपको फायदा यह होगा कि आपका ब्याज भी चक्रवृद्धि रूप से बढ़ता जाएगा. इस तरह आप तीन साल की FD पर अंत में 8.3 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. Hawkins Cookers की FD को रेटिंग एजेंसी ICRA के द्वारा MAA यानी स्टेबल की रेटिंग दी गई है.
मौजूदा एफडी होल्डर अपनी पुरानी एफडी को रिन्युअल भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें FD की मैच्योरिटी से कम से कम 10 दिन पहले नवीनीकरण में अपना इंट्रस्ट ऑनलाइन दर्ज करना करना होगा.
दो साल में गिर गई ब्याज दर
आपको बता दें कि हॉकिन्स कुकर्स साल 2019 में एफडी पर 10.5 फीसदी तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा था. हालांकि, यह 2020 में लुढ़क कर 9 फीसदी तक आ गया तो वहीं, अब 8 फीसदी तक पहुंच गया है. इसके बावजूद बैंकों के मुकाबले हॉकिन्स कुकर्स की एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अधिकतर बैंकों की ओर से एफडी पर 5-6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
एफडी की रकम में इजाफा
सितंबर 2019 में, कंपनी के अकाउंट में 22 करोड़ रुपए की FD थी और उसे अपने शेयरधारकों से 6.76 करोड़ रुपए और आम जनता से 16.90 करोड़ रुपए जुटाने की अनुमति दी गई थी. 29 जुलाई तक, मौजूदा एफडी का आंकड़ा 34 करोड़ तक पहुंच गया था, जिससे कंपनी को अपने शेयरधारकों और आम जनता से 28.17 करोड़ जुटाने का मौका मिला.
कोविड-19 महामारी के बावजूद, पिछले कुछ वर्षों में कंपनी का टैक्स बाद लाभ भी वित्त वर्ष 19 में 54.22 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 21 में 80.64 करोड़ रुपए हो गया है.
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
प्री-रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है. इसके लिए www.hawkinscookers.com/fd2021.aspx पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इच्छुक व्यक्तियों को वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर प्रमाणित करना होगा.
इसके बाद, एक स्क्रीन दिखाई देगी, जिस पर उन्हें नाम, पैन नंबर, पता और एफडी की राशि जैसे विवरण दर्ज करने होंगे. यदि पर्याप्त राशि उपलब्ध है जो पहले से आवंटित नहीं की गई है, तो कंपनी एक पूर्व-पंजीकरण संख्या आवंटित करेगी. अपर्याप्त सीमा उपलब्ध होने की स्थिति में, कंपनी आवेदक को प्रतीक्षा सूची संख्या आवंटित करेगी.
यहां यह बात आपको ध्यान रखनी होगी कि ज्यादा रिटर्न देने वाले कॉरपोरेट एफडी में बैंकों के मुकाबले थोड़ा जोखिम होता है. बैंक अगर डूबे तो सरकार उनके एफडी पर ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक लौटाने की गारंटी देती है. लेकिन कॉरपोरेट एफडी के मामले में ऐसा नहीं होता. इसलिए इस तरह का कोई भी निवेश करने से पहले आपको किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लेनी चाहिए.