Fathers Day: इन चार आदतों को अपनाकर अपने बच्‍चों को दें सुरक्षित भविष्य का उपहार

Habits Of Finance: 10 साल से कम उम्र के बच्चों को सेविंग करना सिखाएं. बैंक में अकाउंट खुलवा कर उन्हें फाइनेंस की दुनिया में आगे बढाएं.

Personal Finance, six golden rules of Personal Finance, pandemic, retirement planning, tax, invest, investment

Pic Courtesy: Pixabay,

Pic Courtesy: Pixabay,

Habits Of Finance: जून में तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. पिता फादर्स डे को यादगार बना सकते है, बशर्ते आपको फाइनेंस से जुड़ी कुछ आदतों (Habits Of Finance) का पालन करना होगा.

पिता बनने के बाद बढ़ती जिम्मेदारियों के बीच ये आदतें आपके परिवार को केवल सुरक्षित भविष्य ही नहीं देगी, बल्कि उन्हें अच्छी जीवनशैली और वेल्थ भी गिफ्ट में मिलेगी.

कभी मुश्किल नहीं आएगी

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर सलिल पाठक बताते हैं, “परिवार के मुखिया होने के नाते परिवार को फाइनेंशियली सुरक्षित रखना आपका दायित्व है.

आप भले पिता हो या ना हों, फिर भी कुछ आदतें डालने से वित्तीय लाभ ही होगा. इंश्योरेंस, इंवेस्टमेंट और इमरजेंसी फंड का ध्यान रखेंगे, तो कभी मुश्किल नहीं आएगी.

सेविंग की आदत

सलिल पाठक बताते हैं कि इनकम का 20-30 फीसदी हिस्सा बचत के लिए रखने की कोशिश करें. सेविंग्स के लिए आप म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं.

ऐसा करने से सेविंग में अनुशासन आएगा और बच्चों में भी ये आदत विकसित होगी. 10 साल से कम उम्र के बच्चों को पिगी बैंक के जरिए सेविंग करना सिखाएं.

11-17 साल के बच्चे के नाम से बैंक में अकाउंट खुलवा कर उन्हें फाइनेंस की दुनिया में आगे बढाएं.

स्वस्थ जीवनशैली की आदत

छोटी उम्र से ही स्वस्थ जीवनशैली की आदत डालने से आपको फायदा होगा, क्योंकि स्‍वास्‍थ्‍य पर होने पर वाला खर्च आपकी कमाई खत्‍म करने लगता है.

स्वस्थ व्यक्ति को आरोग्य बीमा और जीवन बीमा भी कम प्रीमियम में मिल जाता है. स्मोकिंग से दूर ही रहें, क्योंकि 30 साल के स्मोकर व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये के प्योर टर्म प्लान के लिए नॉन-स्मोकर के मुकाबले 5 हजार रुपये तक ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ता है.

पाठक सलाह देते हैं कि, आपके पास पर्याप्त अमाउन्ट का हेल्थ और लाइफ प्लान होना जरूरी है.

उधारी से दूर रहने की आदत

कुछ लोगों को उधार मांगने की आदत होती है, जिसके कारण रिश्ते खराब होने की संभावना अधिक होती है. ऐसे लोग पर्सनल लोन और क्रेडिट रिकॉर्ड जैसे महंगे लोन के बोझ से निपटने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तो से उधार मांगते हैं.

ऐसी आदत से दूर रहना चाहिए, जिसके लिए आपके पास उतनी बेसिक अमाउंट होनी ही चाहिए, जो आपातकालीन स्थिति में काम आ सके.

ज्यादा रिटर्न के साथ ही सेफ्टी की गारंटी हो वहां कुछ पैसा रखना चाहिए. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (नेशनल सेविंग्स स्कीम, बैंक एफडी आदि) अच्छे विकल्प हैं. लिक्विड फंड्स में भी निवेश करना चाहिए.

लांग-टर्म के लिए निवेश की आदत

हर पिता चाहता है कि उसका बेटा या बेटी डॉक्टर या इंजीनियर बने और अच्छे मुकाम पर पहुंचे. एजुकेशन के खर्चे को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पिता को लांग-टर्म के लिए निवेश करना चाहिए.

इसके लिए इक्विटी बेहतर विकल्प है. लंबे वक्त तक निवेश करने से आपको कंपाउंडिंग की पॉवर का भी फायदा मिलेगा. लांग-टर्म के लिए आप पीपीएफ में भी निवेश कर सकते हैं.

यदि बेटी है, तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. अपने रिटायरमेंट के लिए भी लांग-टर्म इंवेस्टमेंट जरूरी है.

Published - June 19, 2021, 06:27 IST