फ‍िर बढ़ गई सोना-चांदी की कीमतें, ये है नया भाव, अभी चेक करें

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में 69 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. इस तरह से गोल्ड का दाम 46,408 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

World Gold Council, Gems and Jewellery Export Promotion Council, GJEPC, gold jewellery, gold

PTI

PTI

Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 69 रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,408 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 46,339 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 251 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 69,035 रुपये प्रति किलो हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है.

आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे

सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में 69 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. इस तरह से गोल्ड का दाम 46,408 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 46,339 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,793 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 69 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई.

वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 251 रुपये की तेजी के साथ 69,035 रुपये प्रति किलो हो गया है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,784 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

इतना महंगा हो चुका सोना

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44,190 रुपये थी, जो अब 46,408 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.

इस तरह अब तक सोना 2,218 रुपये महंगा हो चुका है. कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

यही वजह है कि होली के बाद से सोने (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है. उस हिसाब से बहुत जल्द सोने का भाव 50 हजार रुपये हो जाएगा.

Published - July 5, 2021, 05:25 IST