जल्दी कीजिए, अगले तीन माह में 50 हजार को पार कर जाएगा गोल्‍ड, चांदी का ये होगा हाल

Gold-Silver Price: चांदी भी अगले तीन से चार महीनों में 69,500 के मौजूदा स्तर से बढ़कर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है

Gold-Silver Price, Gold ETF, physical gold, investment, silver

Pixabay: अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से थोड़े ही समय में बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा

Pixabay: अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से थोड़े ही समय में बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा

Gold-Silver Price: अगले तीन महीनों में येलो मेटल की कीमतें शॉर्ट टर्म में 49,500 रुपये और 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकती हैं. दूसरी ओर, चांदी भी अगले तीन से चार महीनों में 69,500 रुपये प्रति किलोग्राम के मौजूदा स्तर से बढ़कर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. प्रेशियस मेटल सेगमेंट में विशेष रूप से सोने की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब 1,750 डॉलर से 1,830 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस और MCX पर 48,450 रुपये प्रति 10 ग्राम का बाउंस बैक देखा गया है, जो कि उनकी मोनेटरी पॉलिसियों और अनिश्चितताओं के संबंध में फेड के उदार रुख के कारण यूएस जॉब मार्केट से जुड़ा हुआ है और नया कोविड डेल्टा वेरिएंट मीडियम टर्म पर प्रभाव डाल रहा है. दस साल के अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड भी सोने की कीमतों का सपोर्ट कर रहे हैं.

चांदी की 69,500 रुपये पहुंचने की उम्मीद

डायवर्सिफिकेशन स्ट्रेटजी के तहत ETF और केंद्रीय बैंकों से निवेश की मांग में तेजी की उम्मीद निकट भविष्य में कीमतों को बढ़ा सकती है.

हमें उम्मीद है कि अगले तीन महीनों में येलो मेटल की कीमतें शॉर्ट टर्म में 49,500 रुपये और 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकती हैं.

दूसरी ओर, चांदी भी अगले तीन से चार महीनों में 69,500 रुपये प्रति किलोग्राम के मौजूदा स्तर से बढ़कर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो कि ज्यादातर केंद्रीय बैंकों द्वारा ढीली मोनेटरी पॉलिसियों का समर्थन करती है.

क्रूड ऑयल (कच्चा तेल)

कच्चे तेल की कीमतें छह महीनों से अस्थिर रही है और कीमतें NYMEX में $ 70 के निशान को पार कर गई हैं और इस साल के लिए ओपेक द्वारा बेहतर मांग का अनुमान और ओपेक + राष्ट्रों के बीच असहमति पर आपूर्ति चिंताओं द्वारा समर्थित इन स्तरों को बनाए रखने में सक्षम हैं.

MCX पर, कच्चे तेल की कीमतें लगभग 4,350 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रही हैं और हाल ही में गिरावट देखी गई क्योंकि UAE और सऊदी अरब निकट भविष्य में UAE के उत्पादन में सुधार के लिए एक समझौते पर पहुंच गए.

हालांकि, पॉजिटिव ग्लोबल इक्विटी मार्केट, केंद्रीय बैंकों द्वारा ढीली मोनेटरी पॉलिसियों और टीकाकरण अभियान से निकट भविष्य में मांग को बनाए रखने की उम्मीद है, जिससे कच्चे तेल में गिरावट के अवसर पर अच्छी खरीदारी हो सकती है.

हमें उम्मीद है कि अगले 3 महीनों में NYMEX पर WTI कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल और MCX पर 5,800 रुपये प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगी.

बेस मेटल

हाल ही में सुधरे डॉलर और चीन के उपायों से मार्केट में स्टेट इन्वेंटरीज जारी करके कीमतों में वृद्धि को रोकने के लिए इंडस्ट्रियल मेटल को मल्टी ईयर हाई लेवल से करेक्ट किया गया.

हालांकि, कीमतों को एलएमई वेयर हाउस के बाहर की लोअर इन्वेंट्री से लगभग 10% तक समर्थन मिल रहा है और बेस मेटल पैक में कॉपर और निकेल के लिए भविष्य में बेहतर मांग का अनुमान है.

केंद्रीय बैंकों के उदार रुख की वजह से अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से थोड़े ही समय में बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा.

चीन ने हाल ही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को सपोर्ट देने के लिए अपने बैंकों के लिए कैश रखने की लिमिट कम कर दी है और इसे बेस मेटल के लिए एक पॉजिटिव खबर के रूप में देखा जा रहा है.

हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में कॉपर (तांबे) की कीमतें 760 रुपये को छू सकती हैं और इसे लगभग 725-730 रुपये के स्तर पर खरीदा जा सकता है.

निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैटरी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की मांग में अपेक्षित वृद्धि के साथ निकल एक और मेटल है जो निकट भविष्य में 1,450 रुपये के स्तर को छू सकता है और MCX में 1,380-90 रुपये के स्तर पर खरीदा जा सकता है.

एग्री कमोडिटी

दालों पर लगाए स्टॉक लिमिट के चलते एग्री कमोडिटी भी वोलेटाइल हैं, चना की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे 4,750 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर से नीचे हैं.

हालांकि, हम कीमतों में 4,600 रुपये के स्तर के पास एक शॉर्ट कवरिंग देख सकते हैं और एक अच्छा खरीद स्तर का टारगेट है जो तीन से चार महीने में फिर से 5,000 रुपये प्रति क्विंटल हो सकता है.

शुल्क में कटौती और बेहतर आयात के कारण कीमतों में गिरावट के बाद खाद्य तेल की कीमतों में सुधार हो रहा है. ग्लोबल वेदर से जुड़ी चिंताओं और चीन की मांग से यूपी को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों को बनाए रखने में मदद मिलेगी, जो कि पाम तेल के लिए अमेरिका से अपेक्षित बायोडीजल की मांग से समर्थित है.

अच्छी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के कारण कपास की कीमतें 25,000 रुपये प्रति गांठ के आसपास हो सकती हैं. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, मानसून की प्रोग्रेस एग्री कमोडिटी की भविष्य की कीमतों को तय करेगी.

(लेखक एक्सिस सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी के हेड हैं. व्यक्त किए गए विचार व्यक्तिगत हैं)

Published - July 22, 2021, 06:23 IST