भारत की सोने की मांग 47 फीसदी बढ़कर 139 टन हो गई: WGC

Gold Demand: भारत में आभूषणों की कुल मांग 58 प्रतिशत बढ़कर 96.2 टन हो गई, जबकि 2020 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान यह 60.8 टन थी.

Investment In Gold:

मूल्य के लिहाज से आभूषण की मांग 48 प्रतिशत बढ़कर 41,030 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 27,750 करोड़ रुपये थी.

मूल्य के लिहाज से आभूषण की मांग 48 प्रतिशत बढ़कर 41,030 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 27,750 करोड़ रुपये थी.

Gold Demand: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल और उपभोक्ता मांग में सुधार के बाद जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की सोने की मांग में सालाना आधार पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, भारत में सोने की मांग वापस COVID-प्री लेवल  पर वापस आ रही है और आगे चलकर आउटलुक में तेजी दिख रही है. WGC की Q3 गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स 2021 रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 की सितंबर तिमाही के दौरान देश की कुल मांग 94.6 टन रही, जिसमें कहा गया है कि मूल्य के मामले में, भारत की तीसरी तिमाही में सोने की मांग 37 प्रतिशत बढ़कर 59,330 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले 43,160 करोड़ रुपये की तुलना में.

आभूषणों की कुल मांग 58 प्रतिशत बढ़कर 96.2 टन हो गई

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आभूषणों की कुल मांग 58 प्रतिशत बढ़कर 96.2 टन हो गई, जबकि 2020 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान यह 60.8 टन थी.

जबकि मूल्य के लिहाज से आभूषण की मांग 48 प्रतिशत बढ़कर 41,030 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 27,750 करोड़ रुपये थी. तीसरी तिमाही के लिए कुल निवेश मांग 27 प्रतिशत बढ़कर 42.9 टन हो गई, जो 2020 की समान तिमाही में 33.8 टन थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, मूल्य के लिहाज से जुलाई-सितंबर में सोने की निवेश मांग 19 फीसदी बढ़कर 18,300 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 15,410 करोड़ रुपये थी.

इस बीच, भारत में कुल पुनर्नवीनीकरण सोना 50 प्रतिशत घटकर 20.7 टन रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 41.5 टन था.

तीसरी तिमाही में बिना करों के कुल शुद्ध सर्राफा आयात 187 प्रतिशत बढ़कर 255.6 टन हो गया, जो 2020 की समान तिमाही में 89 टन ​​था.

Published - October 28, 2021, 12:18 IST