15 अगस्त को अपनों को दें ये 9 फाइनेंशियल गिफ्ट, उम्र के हर पड़ाव पर मिलेगी मदद

अगर आप निवेश के जरिए अपने या अपनों के लिए बडी दौलत तैयार करते हैं तो इससे आपको फाइनेंशियल फ्रीडम भी मिलेगी और आपका परिवार वित्तीय चिंता से फ्री होगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 12, 2021, 07:38 IST
15 अगस्त को अपनों को दें ये 9 फाइनेंशियल गिफ्ट, उम्र के हर पड़ाव पर मिलेगी मदद

15 अगस्त को देश आजाद हुआ था. लेकिन क्या इतने सालों में हमको फाइनेंशियल (financial) फ्रीडम मिली है? अगर आप निवेश के जरिए अपने या अपनों के लिए बडी दौलत तैयार करते हैं तो इससे आपको फाइनेंशियल फ्रीडम भी मिलेगी और आपका परिवार वित्तीय चिंता से मुकत होगा. आजादी के इस अवसर पर आप न सिर्फ अपने बच्चों के लिए बल्कि अपने माता-पिता के लिए भी खास वित्तीय उपहार (financial gifts) दे सकते हैं.

बच्चों के लिए चाइल्ड प्लान

आपने अपने बच्‍चे को नए कपड़े, महंगे खिलौने, साइकिल या दूसरे गैजेट्स दिए होंगे. लेकिन इस बार आप अपने बच्‍चे के भविष्‍य को सुधारने के लिए चाइल्‍ड प्‍लान खरीद सकते हैं. लगातार महंगी होती एजुकेशन की प्‍लानिंग के लिए ये इंश्‍योरेंस प्‍लान बेहद मददगार रहेंगे.

FD के जरिए दें वित्तीय भरोसा

नए साल में आप अपने परिजनों को फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) का गिफ्ट दे सकते हैं. एफडी लंबे समय से अपनी पूंजी को बढ़ाने का एक सुरक्षित विकल्प बना रहा है. हालांकि अगर एफडी में लग रहा है कि ब्याज कम मिल रहा है तो स्माल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर भी गौर कर सकते हैं.

पत्‍नी के लिए ज्‍वैलरी से बेहतर है गोल्‍ड बांड या ईटीएफ

बीवी का खुश करने के लिए गोल्‍ड से बेहतर कोई दूसरा ऑप्‍शन नहीं हो सकता. लेकिन गोल्‍ड ज्‍वैलरी की बजाए आप इस बार गोल्‍ड बांड या फिर गोल्‍ड ईटीएफ का उपहार अपनी पत्‍नी को दे सकते हैं.

पीपीएफ

पीपीएफ एक लंबी अवधि का निवेश विकल्प है जो कि टैक्सफ्री रिटर्न देता है. छोटी बचत योजनाओं में पीपीएफ एक शानदार विकल्प है.

सुकन्या समृद्धि योजना

अगर आपके घर में इस साल या बीते वर्ष किसी कन्या का जन्म हुआ है तो आप उसके नाम पर यह खाता खुलवाकर उसे एक शानदार तोहफा दे सकते हैं. इसमें मिलने वाला रिटर्न टैक्सफ्री होता है. इस स्कीम में आप सालाना 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.

माता-पिता को पीएम वय वंदना योजना

नए साल में न सिर्फ अपने बच्चों को बल्कि आप 60 साल से अधिक उम्र के माता-पिता को भी बेहतर गिफ्ट दे सकते हैं. यह योजना केंद्र सरकार ने शुरू की है और इसे 31 मार्च 2023 तक ही खरीदा जा सकेगा. इस योजना के तहत अगर आप माता-पिता के नाम पर 60 वर्ष की उम्र में 15 लाख का निवेश करते हैं तो उन्हें 70 वर्ष की उम्र पर हर महीने 9250 रुपये का पेंशन मिलेगा.

इंश्योरेंस

भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी के लिए आज ही तैयारी कर सकते हैं. अपने परिजनों को इंश्योरेंस का उपहार देकर उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंशनल इंश्योरेंस या अन्य किसी उद्देश्य जैसे कि शादी या पढ़ाई जैसे लक्ष्य के लिए भी इंश्योरेंस करा सकते हैं.

म्‍यूचुअल फंड या एनएससी

आप म्‍यूचुअल फंड भी पोस्‍ट ऑफिस से आप खरीद सकते हैं. साथ ही पोस्‍ट ऑफिस में मिलने वाली नेशनल सेविंग सर्टिफि‍केट (एनएससी) भी एक अच्‍छे और यादगार गिफ्ट हो सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों के लिए भी 1000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की एनएससी खरीद कर दे सकते हैं.

स्टॉक्स का तोहफा

अगर आप अपने निवेश पर थोड़ा बहुत जोखिम लेने की स्थिति में हैं तो आप इस दिवाली अपनों को शेयर्स का तोहफा दे सकते हैं.

Published - August 12, 2021, 07:38 IST