Franklin Tampleton MF: यूनिटहोल्डर्स को मिलेंगे 3303 करोड़ रुपये

Franklin Tampleton MF के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस किस्त के साथ ही निवेशकों को कुल वितरण 21,080 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा.

Franklin Templeton, Franklin Templeton Schemes, SBI MF, AUM, NAV, MF schemes, SEBI

Image Courtesy: Pixabay, SBI MF सभी 6 योजनाओं के यूनिटधारकों को अगली किस्त के रूप में 3,302.75 करोड़ रुपये देगी.

Image Courtesy: Pixabay, SBI MF सभी 6 योजनाओं के यूनिटधारकों को अगली किस्त के रूप में 3,302.75 करोड़ रुपये देगी.

SBI फंड्स मैनेजमेंट (SBI MF) फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Tampleton mututal fund) की 6 बंद हो चुकी स्कीम्स के यूनिटधारकों को 3,303 करोड़ रुपये की पांचवीं किस्त का वितरण करेगी. इस रकम का वितरण सोमवार से शुरू किया जाएगा.

फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ (Franklin Tampleton MF) के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा, ‘‘इसके साथ ही कुल वितरण 21,080 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. यह 23 अप्रैल, 2020 को प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियों (AUM) का 84 फीसदी बैठेगा.’’

फरवरी में पहली किस्त के तहत निवेशकों को 9,122 करोड़ रुपये का वितरण किया गया था. उसके बाद 12 अप्रैल के सप्ताह के दौरान निवेशकों को 2,962 करोड़ रुपये, 3 मई के सप्ताह में 2,489 करोड़ रुपये और 7 जून के सप्ताह में 3,205 करोड़ रुपये का वितरण किया था.

प्रवक्ता ने कहा कि SBI फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लि. सभी छह योजनाओं के यूनिटधारकों को अगली किस्त के रूप में 3,302.75 करोड़ रुपये का वितरण करेगी.

जिन निवेशकों के खाते KYC अनुपालन वाले हैं उनमें यह भुगतान 12 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि यूनिटधारकों को यह भुगतान 9 जुलाई को शुद्ध संपत्ति मूल्य (NAV) पर उनकी यूनिट के अनुपात में किया जाएगा.

SBI MF द्वारा यह भुगतान सभी पात्र यूनिटधारकों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाएगा. उच्चतम न्यायालय ने SBI MF को इन योजनाओं के लिए परिसमापक नियुक्त किया था.

Published - July 11, 2021, 03:48 IST