फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम: इससे जुड़ी 9 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

RD अकाउंट के विपरीत, जहां आपको हर महीने एक निश्चित किस्त जमा करनी होती है, इन फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम्स में जमा किस्त अलग-अलग हो सकती है.

savings, junio app, saving habits in kids, child, piggy bank, saving account

अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो सभी डिटेल्स को पहले से जान लेना चाहिए है. समय आने पर, आपको कम ब्याज दरों से बहुत लाभ हो सकता है

अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो सभी डिटेल्स को पहले से जान लेना चाहिए है. समय आने पर, आपको कम ब्याज दरों से बहुत लाभ हो सकता है

देश के चार प्रमुख बैंक – दो पब्लिक सेक्टर और दो प्राइवेट सेक्टर – आम लोगों के लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आए हैं जिसमें रेकरिंग डिपॉजिट और फिक्स्ड डिपॉजिट दोनों के कम्बाइंड फीचर हैं. इसे फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम कहा जाता है. यह एक तरह की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) सुविधा है, जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के समान लगभग सभी सुविधाएं हैं. SBI और बैंक ऑफ इंडिया के अलावा, ICICI और एक्सिस बैंक इस टाइप के फ्लेक्सी डिपॉजिट अकाउंट ऑफर करते हैं.

लेकिन RD खाते के विपरीत, जहां आपको हर महीने एक निश्चित किस्त जमा करनी होती है, इन फ्लेक्सी जमा योजनाओं में किस्त अलग-अलग हो सकती है दूसरी ओर इसमें, ब्याज दर और लोन सुविधा FD की तरह उपलब्ध हैं. Money9 आपको इस आकर्षक फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम की 9 खास बातें बताएगा.

1. यह स्कीम केवल 500 रुपये प्रति माह से शुरू की जा सकती है, एक वित्तीय वर्ष के लिए अधिकतम सीमा 50,000 रुपये तक सीमित है.

2. एक वित्तीय वर्ष में, इस फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम जमा राशि 5,000 रुपये है.

3. RD के विपरीत, इस फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में कोई भी व्यक्ति महीने में कभी भी और कितनी भी बार पैसा जमा कर सकता है. राशि भी हर बार फिक्स नहीं होती है.

4. इस स्कीम की न्यूनतम अवधि पांच साल और अधिकतम सात साल है.

5. SBI फ्लेक्सी डिपॉजिट की ब्याज दर 5.4% है, जो 5 साल से 10 साल के टर्म डिपॉजिट की दर के बराबर है. FD की तरह, सीनियर सिटीजन इस फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम पर 0.5% अधिक ब्याज दर प्राप्त करने के हकदार हैं.

6. ब्याज दर हर बैंक में अलग-अलग होती है. आम तौर पर, एक फ्लेक्सी डिपॉजिट अकाउंट में, बैंक पांच से 10 वर्षों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट में दी जाने वाली दर के बराबर दर प्रदान करते हैं.

7. 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट के लिए, सभी अवधि के लिए समय से पहले निकासी का जुर्माना 0.50% होगा. 5 लाख रुपये से अधिक डिपॉजिट के लिए, सभी अवधियों पर लागू जुर्माना 1% होगा.

8. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार सोर्स पर टैक्स डिडक्शन लागू है. इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स डिडक्शन से छूट पाने के लिए जमाकर्ता फॉर्म 15G/15H जमा कर सकता है.

9. अवधि के दौरान किसी भी समय कुल निवेशित राशि का 90% तक लोन या ओवरड्राफ्ट सुविधा प्राप्त की जा सकती है. डिपॉजिटर को अपने अकाउंट को कहीं भी ट्रांसफर की सुविधा के साथ बैंक से यूनिवर्सल पास बुक मिल सकती है. फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम में नॉमिनेशन की सुविधा भी मौजूद है.
एक्सपर्ट स्पीक
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट इस फ्लेक्सी स्कीम की तारीफ कर रहे हैं. वो कहते हैं कि फ्लेक्सिबिलिटी के साथ-साथ यह सबसे सेफ और सिक्योर इंस्ट्रूमेंट में से एक है.

इनकम टैक् एक्सपर्ट नारायण जैन ने कहा “आपको इस योजना के साथ RD और FD दोनों का फायदा मिलेगा. शायद इससे कुछ ज्यादा ही. यह योजना सभी तरह के निवेशकों के लिए है.”

कोई भी इस योजना को कभी भी शुरू कर सकता है यदि उसके पास SBI, ICICI, एक्सिस बैंक या बैंक ऑफ इंडिया का सेविंग अकाउंट है.

Published - July 20, 2021, 08:08 IST