रिटायरमेंट के बाद की है फिक्र? ये 5 प्लान करेंगे आपकी उलझन दूर

Retirement Planning: रिटायरमेंट के लिए निवेश करने से पहले खर्च और महंगाई को ध्यान में रखना चाहिए और पर्याप्त फंड इकट्ठा हो सके ऐसे विकल्प चुनना चाहिए

  • Team Money9
  • Updated Date - August 20, 2021, 07:55 IST
Know this important thing before investing in mutual funds

Retirement Investment: रिटायरमेंट के लिए जितनी जल्दी प्लानिंग शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा. रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स (RIA) 25 साल की उम्र से ही रिटायरमेंट के लिए निवेश शुरू करने की सलाह देते हैं. आमतौर पर रिटायरमेंट के लिए निवेश के मामले में लोग लापरवाही करते हैं और 40 या 50 साल के बाद इस बारे में सोचते हैं. यदि आप रिटायरमेंट के लिए निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आपको रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए आवश्यक राशि की गणना करनी चाहिए. इसके अलावा संभवित खर्चे को ध्यान में लेने चाहिए. महंगाई दर को ध्यान में रखें, क्योंकि रिटायरमेंट के बाद कमाई न होने के कारण महंगाई का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. आपको कम से कम 8% महंगाई दर के आधार पर गिनती करनी चाहिए. रिटायरमेंट के लिए निवेश करना है तो कई सारे विकल्प हैं, इनमें से हमने 5 बेहतरीन विकल्प चुने हैं.

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना (APY) में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है. इस योजना के लिए आपका बैंक खाता होना जरूरी है. योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए. साथ ही APY के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. पेंशन योजना (APY) के तहत कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है.

सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF)

यदि आपकी रिटायरमेंट में 15 साल का वक्त बाकी है और आप टैक्स बचाना चाहते हैं तो 15-वर्षीय पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम को चुन सकते हैं. इसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये व अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें में 7.1% वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक) ब्याज मिलता है और इस हिसाब से आपका पैसा करीब 10.14 साल में डबल हो सकता है. इसमें निवेश की गई राशि और ब्याज दोनों ही टैक्स-फ्री है.

म्यूच्युअल फंड

यदि आपकी उम्र 35-45 के बीच है तो अभी रिटायरमेंट में काफी वक्त है, और इसके लिए म्यूच्युअल फंड में निवेश करना चाहिए. ऐसा करने से महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न भी मिलेगा और वैल्थ बढ़ाने का मौका भी मिलेगा. आप बैलेंस्ड या हाइब्रिड फंड को चुन सकते हैं. यदि आपकी उम्र 30-40 साल के बीच है तो आप इक्विटी स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं और अपने रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)

कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 साल से 70 साल के बीच हो वह NPS में निवेश कर सकता है. आप ज्यादा जोखिम लेने को तैयार हैं तो NPS के तहत 75% तक का पैसा इक्विटी में लगा सकते हैं. NPS बेहतर रिटर्न देने के साथ-साथ 2 लाख रुपये तक की टैक्स में बचत भी करवाता है. आप तीन साल बाद पैसा निकालने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

इस स्कीम में कोई अपर या लोअर लिमिट नहीं होती है. पति और पत्नी इसमें अलग-अलग निवेश कर सकते हैं और दोनों अलग-अलग टैक्स के लिए क्लेम कर सकते हैं.

LIC सरल पेंशन स्कीम

आप 40 साल के हो चुके हैं तो LIC सरल पेंशन स्कीम को चुन सकते हैं. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम, इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है. इसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है. इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी.

आपको सिंगल लाइफ या ज्वाइंट लाइफ इन दो विकल्प में से एक को चुनना होगाः या तो पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटाई जाए या पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाए. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

Published - August 20, 2021, 07:55 IST