पैसे का इस्तेमाल हम अपना फ्यूचर बनाने में या वर्तमान में खर्च करने के लिए कर सकते हैं. अगर हम आज ऐसी चीजें खरीदते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं है, तो एक दिन हमें खुद को बचाने के लिए उन चीजों को बेचना पड़ सकता है. हम जो पैसा कमाते हैं उसका एक उद्देश्य होता है, ये बात समझनी चाहिए. इसलिए, अपने पैसे को समझदारी से मैनेज करें और इसे अपने लाइफ गोल से जोड़े. ऐसा ही एक गोल फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस (Financially Independent) पाना है. फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट (Financially Independent) का मतलब है डिग्निटी और सिक्योरिटी – सरल शब्दों में कहें तो फाइनेंशियली किसी और पर निर्भर नहीं होना.
कई इन्वेस्टर्स रिटायरमेंट की उम्र से पहले रिटायर होने की इच्छा रखते हैं. FIRE नाम के एक नए मूवमेंट का जन्म हुआ है, जिसका मतलब है फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना और जल्दी रिटायर होना. FIRE मूवमेंट की शुरुआत 1990 के दशक की शुरुआत में विकी रॉबिन और जो डोमिनगुएज की किताब योर मनी ऑर योर लाइफ से हुई थी. जबकि इस आइडिया का जन्म 90 के दशक की शुरुआत में अमेरिका में हुआ था, इस आइडिया को दुनिया के दूसरे कोनों तक पहुंचने में करीब दो दशक से ज्यादा का समय लगा.
फायर मूवमेंट का गोल एक ऐसे पॉइंट पर पहुंचना है जहां आपके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा हो और अब आप अपने पैशन को आगे बढ़ाने के लिए आजाद है. इस मूवमेंट से जुड़ा एक बेसिक थंब रूल है जिसे 4 परसेंट रूल कहा जाता है. यह वो रूल है जो अमेरिका में इस्तेमाल किया जाता है और यह उनके लिए काम करता है क्योंकि उनका इकोनॉमिक्स इस देश के इकोनॉमिक्स से बहुत अलग है. इस रूल के मुताबिक, एक व्यक्ति को अपने सालाना खर्चों का 25 गुना तक सेविंग करने की जरूरत होती है.
इसके बाद, वो हर साल 4% विड्रॉ कर सकते हैं और इस पैसे से अपने खर्चे पूरे कर सकते हैं. लेकिन इस थंब रूल के साथ कुछ समस्याएं हैं. कॉरपस में से 4% निकालना काम नहीं कर सकता है या उचित नहीं हो सकता है, क्योंकि अमेरिका में रिटर्न और इन्फ्लेशन असम्पशन भारत से अलग है. इसके अलावा, जब आप रिटायर होते हैं और आपकी मृत्यु के बीच जो समय होता है बहुत सारी अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती हैं. इसलिए, इस थंब रूल को अपने देश और जरूरतों के हिसाब से एडजस्ट करना जरूरी है.
यह एक निवेश की सलाह नहीं है, बल्कि एक ऐसा फ्रेमवर्क है जो आपको यह समझने में मदद कर सकता है कि फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट होने की शुरुआत कैसे करें. ये फ्रेमवर्क हमारे रिटायरमेंट गोल को पूरा करने में मदद करता है. इन्वेस्टमेंट का उद्देश्य इतना पैसा जमा करना है जो रिटायरमेंट के समय सस्टेनेबल इनकम प्रोवाइड कर सके. इसलिए, यह पता लगाना जरूरी है कि रिटायरमेंट में पैसा कहां से आएगा और यह भी सुनिश्चित करें कि मासिक खर्चों के अलावा अप्रत्याशित खर्चों के लिए भी
पर्याप्त पैसा हो.
आज 15 अगस्त है आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस का सफर शुरू करने के लिए आज से आज से अच्छा भला कौन सा दिन हो सकता.
(लेखक कैरोस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एंड MD है)