Financial Planning: अगर वित्तीय संकट में फंसने से बचना चाहते हैं आप, तो इन 5 बातों को गांठ बांध लें

भले ही आपके पास मेडिकल इंश्योरेंस क्यों ना हो, उसके बावजूद आपको मेडिकल इमरजेंसी के लिए कुछ बचत जरूर करनी चाहिए.

Financial Planning, Financial Planning Tips, Money Tips, Personal finance

पहली नौकरी के साथ अक्सर युवा फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में नहीं सोचते हैं

पहली नौकरी के साथ अक्सर युवा फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में नहीं सोचते हैं

Financial Planning: कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई लोगों की जॉब चली गई और कई लोगों की सैलरी में कटौती हुई. इस स्थिति में कोई भी आपातकालीन वित्तीय जरूरत व्यक्ति को वित्तीय संकट में डाल सकती है. बेहतर है कि हम पहले से ही ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार रहें, जिससे वित्तीय संकट में फंसने से बचा जा सके. आज हम आपको पांच ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन पर अमल कर आप कभी भी वित्तीय संकट में नहीं फसेंगे, आइए जानते हैं.

नॉमिनी का नाम करें अपडेट

कोविड-19 महामारी के दौरान हमने लोगों की अकाल मृत्यु देखी है. ऐसे में अगर व्यक्ति ने नॉमिनी अपडेट नहीं किया है और वसीयत नहीं लिखी है, तो उसके परिवार को उसकी संपत्ति और बीमा पॉलिसियों तक पहुंच बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. इसलिए नॉमिनी के नाम अपडेट करना और वसीयत तैयार करना काफी महत्वपूर्ण है.

उधार लेने से बचें

कोरोना वायरस महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी EMI भरने में जूझते दिखे हैं. जिन लोगों ने अपनी पुर्नभुगतान क्षमता से अधिक लोन लिया, उनकी स्थिति और भी खराब हो गई. ग्राहक को लोन हमेशा अपनी मौजूदा आय, खर्च और सरप्लस के आधार पर लेना चाहिए. एक्सपर्ट बताते हैं कि EMI की राशि व्यक्ति की वर्तमान आय के 50% से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कुछ पैसा लिक्विड एसेट्स में भी रखें

अगर हम अपनी सारी बचत अचल संपत्ति जैसे रियल एस्टेट, बीमा पॉलिसियों आदि में रखेंगे, तो इमरजेंसी के समय हमें नकदी की किल्लत हो सकती है. इसलिए आपके निवेश का एक हिस्सा लिक्विड एसेट्स में भी होना चाहिए. इमरजेंसी में नकदी की आवश्यकता पड़ने पर आप इस निवेश को तत्काल नकदी में भुना सकते हैं.

बड़े लोन्स से ऐसे निपटें

जिन लोगों ने होम लोन (Home Loan) लिया हुआ है या कोई बड़ा पर्सनल लोन (Personal Loan) लिया है, उन्हें लोन राशि और लोन की अवधि के बराबर टर्म कवर लेना चाहिए. इससे व्यक्ति की अकाल मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार पर बोझ नहीं पड़ेगा.

मेडिकल खर्च के लिए अलग से करें सेविंग

भले ही आपके पास मेडिकल इंश्योरेंस क्यों ना हो, उसके बावजूद आपको मेडिकल इमरजेंसी के लिए कुछ बचत जरूर करनी चाहिए. मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कई खर्च ऐसे होते है, जिनका क्लेम बीमा कंपनियां स्वीकार नहीं करतीं. इमरजेंसी के समय बहुत बार हमें अपनी जेब से चिकित्सा बिलों का खर्च वहन करना पड़ जाता है. आपके द्वारा की गई सेविंग ऐसे समय में काम आती है.

Published - August 21, 2021, 04:43 IST