Financial Planning: तुरंत कमाओ और खर्च करो की आदत पड़ सकती है भारी

Financial Planning: सैलरी अकाउंट (Salary Account) में पहुंचने के पहले ही अगर आपकी शॉपिंग लिस्ट तैयार रहती है तो ज़रा संभलकर.

Financial, Financial Plan, Planning For Emergency, Emergency Funds, Mutual Funds

अपने परिवार की मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए हेल्थ प्लान का विकल्प जरूर चुनें. साथ ही, यह भी इंश्योर करें कि परिवार का प्रत्येक सदस्य इस प्लान में कवर हो रहा है

अपने परिवार की मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए हेल्थ प्लान का विकल्प जरूर चुनें. साथ ही, यह भी इंश्योर करें कि परिवार का प्रत्येक सदस्य इस प्लान में कवर हो रहा है

Financial planning: ख्वाहिशें हज़ार लेकिन पैसे हैं चार! हम अपने पैसों से बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं लेकिन कितना कर पाते हैं? सैलरी अकाउंट (Salary Account) में पहुंचने के पहले ही अगर आपकी शॉपिंग लिस्ट तैयार रहती है तो ज़रा संभलकर. तुरंत कमाओ और खर्चा करो कि आदत आपके फ्यूचर के बड़े गोल्स (Financial planning) पर भारी पड़ सकती है.

होना चाहिए मनी प्लान

चाहे विदेश में छुट्टी हो, बच्चों की हायर एजुकेशन या एक समर होम-आप जो चाहें हासिल कर सकते हैं. ये पाने के लिए मनी से भी ज्यादा ज़रूरी है कि आपके पास एक ‘मनी प्लान’ हो. मनी प्लान यानि कि आपके गोल्स क्या हैं उसके लिए कितने पैसों की ज़रूरत है और उन पैसों का आप निवेश कैसे करें.

एक फाइनेंशियल डिसिप्लिन लाना ज़रूरी है. इंवेस्टोग्राफी (Investography) की फाउंडर श्वेता जैन कहती हैं कि आजकल के ज़माने में खर्चा करना आसान है और बचत करना मुश्किल. इसके लिए अपने दिमाग को ट्रिक करके समझाना होगा कि पहले बचत बाद में खर्चा. एकबार ये आदत लग गई तो आगे जाकर आप कई बड़े सपने पूरे कर पाएंगें.

गोल बेस्ड इन्वेस्टिंग

गोल बेस्ड इंवेस्टिंग (Financial planning) वो कुंजी है जो आपको भविष्य के खर्चों के लिए तैयार करती है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि एक बार गोल तय हो गए तो उसमें बदलाव नहीं हो सकता. कार की जगह आपका प्लान बदल जाए और आपको लगे कि बाइक ले लेनी चाहिए क्योंकि वर्क फ्रॉम होम में आपको अब हर दिन ऑफिस नहीं जाना है और पेट्रोल काफी महंगा हो गया है. या फिर सैलरी कट की वजह से आप अपने खर्च कम करना चाहते हैं तो बदलती परिस्थितियों में गोल बदल सकते हैं लेकिन इस डर से कि गोल बदलने पड़ेंगे तो गोल ही न बनाएं इस गलती से बचें.

Published - July 4, 2021, 12:48 IST