इस तरह से करें फाइनेंशियल प्‍लानिंग, खर्च की नहीं होगी टेंशन, सुरक्षित होगा भविष्‍य 

Financial Planning: हम आपको कुछ ऐसे इंवेस्टमेंट विकल्‍पों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके भविष्‍य को सुरक्षित करने के साथ पैसों में भी वृद्धि कर सकते है.

Financial Planning, financial, planning, future, expenses, do financial planning, money, rupee

Financial Planning: अगर आप अपनी स्‍टडी पूरी करने के बाद नौकरी करने लगे हैं तो अब आपको हर महीने सैलरी मिल रही होगी. ऐसे में ये बात पक्‍की है कि अब आप पैसों को खर्च करने के बारे में भी सोंचने लगे होंगे. लेकिन कोई भी खरीदारी करने से पहले सोच समझ लें. कई बार युवा अच्‍छी खासी सैलरी होने के बावजूद प्रोफेशनल दोस्‍तों की बातों में आकर डिस्‍काउंट के चक्‍कर में फंस जाते हैं और अकाउंट अगली सैलरी आने से पहले ही खाली हो जाता है. बचत करना तो दूर की बात है.

आज हम आपको कुछ ऐसे इनवेस्टमेंट विकल्‍पों (Financial Planning) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके भविष्‍य को सुरक्षित करने के साथ आपके पैसों में भी तेजी से वृद्धि कर सकते हैं.

फाइनेंशियल प्‍लानिंग की ओर उठाएं कदम

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर संजय महेता के मुताबिक, बहुत ही कम नौजवान पेशेवर (professional) सही तरीकों से निवेश करते है. अगर आपने अभी तक निवेश की शुरुआत नहीं की है तो अभी भी देर नहीं हुई है. आपको लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) की ओर एक कदम उठाना चाहिए. इस सफर में आप एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. महेता सलाह देते है कि, सबसे पहले इमरजंसी फंड इकट्ठा करने के लिए बचत शुरु कर दे.

जरूर खरीदें इंश्योरेंस

जीवन में धीरे-धीरे आपके सामने नई जिम्‍मेदारियां आएंगी. शादी और फिर बच्चों के साथ आने वाले समय में परिवार की आर्थिक सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए आपको लाइफ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए क्योंकि जब आप नहीं रहेंगे तब ये इंश्योरेंस का पैसा ही आपके परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करेगा. इंश्योरेंस का उद्देश्य केवल आपके परिवार की सुरक्षा का है. इसलिए इंश्योरेंस के साथ निवेश को ना जोडे और टर्म प्लान पसंद करे. इससे आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स का भी फायदा मिलेगा.

हेल्थ इंश्योरेंस भी जरूरी

अगर आपको या परिवार के किसी सदस्यों को लंबे समय के लिए अस्पताल में भर्ती होना पडा तो सारी बचत खाली होने की संभावना है. आपने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदा होगा तो ऐसे हालात का सामना आसानी से कर पाएंगे. अभी आपकी उम्र छोटी है और दूसरी कोई बीमारी भी नहीं है तो बेहतर है कम प्रीमियम में हेल्थ पोलिसी खरीद लें. आपकी कंपनी से हेल्थ कवर मिलता हो तो भी एक हेल्थ प्लान खरीद कर रखें. इससे भी आपको टैक्स में फायदा होगा.

टैक्स-सेविंग के विकल्प

टैक्स बचाने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है. आप टैक्स सेविंग बॉन्ड खरीद सकते है या टैक्स-सेविंग FD में निवेश कर सकते है. यदि रिस्क लेने को तैयार है तो इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) को पंसद करे.

म्यूच्युअल फंड

आप अभी नौजवान है और आपके जीवन में आने वाले समय में शादी, घर और कार खरीदना इसके बाद बच्‍चों की स्‍टडी आदि कई खर्चे आएंगे. इसके लिए आपको अभी से प्‍लानिंग करनी होगी. अगर आप प्लानिंग करेंगे तो आर्थिक तंगी का सामना किए बगैर सारे लक्ष्य हासिल कर पाऐंगे. लंबी अवधि के लिए निवेश का सबसे बेहतर विकल्प है म्यूच्युअल फंड. इसके लिए SIP रूट को पसंद करे.

रिटायरमेंट सेविंग

आपको अभी से रिटायरमेंट सेविंग शुरु करनी चाहिए. आपकी उम्र 25-30 साल के बीच है तो अगले 25-30 साल बाद के लिए पैसा बचाना शुरु कर दे. रिटायरमेंट सेविंग के लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और पब्लिक प्रॉविडंट फंड (PPF) जैसे सरकारी विकल्प पसंद कर सकते है.

Published - June 7, 2021, 09:27 IST