कोरोना की दूसरी लहर से फार्मा सेक्टर में उछाल, क्या इस सेक्टर में निवेश करना चाहिए?

Financial Management: मनी9 हेल्पलाइन के माध्‍यम से लोगों को वित्तीय संकट में दिशा दिखाने की कोशिश है. फाइनेंशियल प्लानर पूनम रूंगटा ने दिए आपके सवालों के जवाब

Money9 Helpline, COVID-19 Helpline, Money Management, Financial Management

Financial Management: Money9 Helpline

Financial Management: Money9 Helpline

कोविड 19 ने पैसों के मैनेजमेंट (Financial Management) को लेकर कई सीख दी है.  यह वह समय है कि जब योजना बनाने और अपने पैसों को प्रभावी तरीके से मैनेज (Financial Management) करने की आवश्‍यकता है. Money9 में हम आपको ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के लिए तैयार करने का प्रयास करते हैं और आपको उनसे उबरने में बेहतर मदद करते हैं.

मनी 9 हेल्पलाइन (Money9 Helpline) के माध्‍यम से हमारा प्रयास लोगों को वित्तीय संकट में दिशा दिखाना है. इसी कड़ी में आज सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रूंगटा (Poonam Rungta) ने देश भर से हमारे कॉलर्स के फाइनेंस से जुडे प्रश्नों को हल किया. उन्‍होंने देश भर से मनी 9 हेल्पलाइन में भेजे गए सवालों के जवाब दिए. यहां कुछ सवालों पर एक नज़र डालते हैं:

प्रश्न 1- अमित सिंह, मुंबई: मैंने 2 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में 50,000 रुपये का निवेश किया, लेकिन अगस्त 2020 में, मैंने फार्मा सेक्टर में शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एफडी तोड़ दी. मैंने आरती ड्रग्स के शेयर में निवेश किया, लेकिन 8 महीने के निवेश के बाद भी, मैं ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ की स्थिति में हूं. क्या मुझे किसी अन्य म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए, या इसे वैसे ही रखना चाहिए या इसे वापस एफडी में डालना चाहिए. मेरे पास मिराए एसेट इमरजिंग ब्लूचिप, लार्ज एंड मिडकैप, मोतीलाल ओसवाल 35 मल्टीकैप है — प्रत्येक फंड में 2000 रुपये मासिक SIP है.

पूनम रूंगटा: आप उन निवेशकों में से हैं, जो फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट टूल्‍स और बाजार में उपलब्ध विकल्पों के बारे में थोड़ा भ्रमित हैं. आपसे और अन्य सभी निवेशकों से मेरा अनुरोध है कि वे शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड आदि में अपना पैसा लगाना चाहते हैं, तो एक विशेषज्ञ की मदद लें और शेयरमार्केट और मार्केट डायनामिक्स की बुनियादी बातों को पहले समझें. निवेश करने से पहले, आपको सबसे पहले निवेश के लिए अपने लक्ष्य और उस समय सीमा को समझना चाहिए. इधर-उधर के बातों से प्रभावित न हों.

कॉलर 2- आनंद शर्मा, नासिक: कोरोना की दूसरी लहर के साथ, फार्मा सेक्टर में उछाल आ रहा है. मैं 5 साल के लिए फार्मा फंड में हर महीने 1000 रुपये का SIP शुरू करना चाहता हूं. यह एक अच्छा विकल्प है या नहीं? कृपया सुझाव दें. मैं पहले से ही 5 साल की अवधि के लिए फार्मा फंड में 1000 रुपये का SIP निवेश कर रहा हूं. वहीं, 3 साल के लिए मोतीलाल ओसवाल मिडकैप में 5000 रुपये का SIP और 2 साल के लिए कोटक फ्लेक्सिकैप में 4000 रुपए का निवेश कर रहा हूं.

पूनम रूंगटा: महामारी के कारण लोगों को रुझान फार्मा सेक्टर की तरफ बढ़ा है, लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि बाजार का नेचर अस्थिर है और जब आप निवेश करते हैं तो आपको हमेशा लंबी अवधि के लाभ के बारे में सोचना चाहिए. रुझानों या बाजार की लहरों से प्रभावित न हों, धैर्य रखें और अपनी जोखिम क्षमता को समझें. निवेश करने के लिए पहले अपना लक्ष्य समझना जरूरी है और आपका अपना समय सीमा क्या है. आप अपने निवेश का एक भाग निवेश कर सकते हैं. उदाहरण के लिए इस सेक्टर में आपके बजट का 10% होना चाहिए.

कॉलर 3- फराह खातुन, कोलकाता: जिन फंडों में मैंने निवेश किया है वे आदित्य बिड़ला स्मॉल-कैप और निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप हैं. क्या मुझे बाजार में भारी गिरावट होने पर भी उन्हें रखना चाहिए या नुकसान होने से पहले ही बेच देना चाहिए?

पूनम रूंगटा: मैं आपको सुझाव दूंगी कि आप अपने निवेश पर अपनी पकड़ बनाए रखें, क्योंकि होल्डिंग टेन्योर के दौरान मार्केट के डिप होने से आपकी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ती है. यह आपकी यूनिट को बढ़ाएगा और आपके औसत में सुधार करेगा.

अधिक जवाबों और अन्य प्रश्नों के लिए यहां पूरी चर्चा देखें:

 

Published - May 6, 2021, 10:08 IST