PF खाताधारकों के लिए दिवाली तोहफा! वित्त मंत्रालय ने जमा पर 8.5% ब्याज को दी मंजूरी

PF Interest: वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.5 प्रतिशत की दर ब्याज जमा करने के श्रम मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

finance ministry approves 8.5 percent interest on provident fund for fy2021

सरकार के द्वारा उठाया गया यह एक ऐसा कदम है जिससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों को लाभ होगा

सरकार के द्वारा उठाया गया यह एक ऐसा कदम है जिससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों को लाभ होगा

दिवाली के पहले PF खाताधारकों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल वित्तमंत्रालय श्रम मंत्रालय के उस प्रस्ताव को स्वीकर कर लिया है जिसमें PF खाताधारकों को मिलने वाले ब्याज का निर्धारण होना था. वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए भविष्य निधि (Provident Fund – PF) जमा पर 8.5 प्रतिशत की दर ब्याज जमा करने के श्रम मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इस मंजूरी के बाद अब PF खाताधारकों को 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. सरकार के द्वारा उठाया गया यह एक ऐसा कदम है जिससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO) के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों को लाभ होगा.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, लेबर सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने बताया, ‘वित्तमंत्रालय से अप्रूवल मिल गया है इसे जल्द से जल्द अधिसूचित कर दिया जाएगा.’

मंत्रालय को EPFO द्वारा लाभार्थी के खाते में इसे जमा करने से पहले वर्ष के लिए ब्याज दर को अधिसूचित करना होता है. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद EPFO ने मार्च 2020 में PF ब्याज दर को 2018-19 में 8.65 प्रतिशत से 2019-20 के लिए सात साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत तक घटा दिया था.

गौरतलब है कि 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दर 2012-13 के बाद सबसे कम थी. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने EPFO के साथ 8.5 प्रतिशत ब्याज दर पर कम अधिशेष पर चिंता व्यक्त की थी. EPFO ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 70,300 करोड़ रुपए की आय का अनुमान लगाया था, जिसमें उसके इक्विटी निवेश की बिक्री से 4,000 करोड़ रुपए और कर्ज से 65,000 करोड़ रुपए शामिल थे.

घर बैठे ऐसे चेंक करें ब्याज का पैसा मिला या नहीं

PF खाताधारक अब घर बैठकर भी देख सकते हैं कि उसका ब्याज का पैसा आया कि नहीं. अगर खाताधारक को ब्याज की रकम नहीं मिली है तो वह इसकी शिकायत भी कर सकता है. ब्याज की रकम का पता लगाने के लिए ग्राहक को epfigms.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा जहां से वह ब्याज की राशि चेक कर पाएगा. इस वेबसाइट पर जाने पर आपको Register Grievance का विकल्प मिलेगा. यहां से खाताधारक अपनी प्रोफाइल से PF नंबर, EPF पेंशनर, एंप्लॉयर में से अपना स्टेटस चुन सकते हैं.

Published - October 29, 2021, 06:15 IST