फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अपने निवेश पर सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न की तलाश करने वालों के लिए सबसे लोकप्रिय निवेश साधनों में से एक है. कोविड-19 महामारी के बीच, देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपनी FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. यहां तक कि छोटे फाइनेंस बैंक, जो आम तौर पर प्राइवेट और पब्लिक कमर्शियल बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दरों की पेशकश करते हैं, उन्होंने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें कम कर दी हैं. बैंकों की तरह, पोस्ट ऑफिस भी आम जनता के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करते हैं. पोस्ट ऑफिस में भी FD डिपॉजिट शुरू कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस FD डिपॉजिट ब्याज दरें तिमाही संशोधन के लिए आती हैं.
ये संख्या अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी की संयुक्त आबादी से ज्यादा है. SBI देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है. यह हमारे देश के सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक माना जाता है.
दूसरी ओर, पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट सहित सभी सेविंग स्कीम केंद्र सरकार द्वारा समर्थित हैं. लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले भारतीय स्टेट बैंक और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले रिटर्न की तुलना जरूर करें.
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स बैंक FD के समान हैं. इस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से 1,000 रुपये की न्यूनतम राशि का भुगतान करके खोल सकता है.
कोई अधिकतम सीमा नहीं है. पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट की अवधि एक साल से पांच साल तक होती है. सरकार ने 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
वर्तमान में यह विभिन्न अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर न्यूनतम 5.5% और अधिकतम 6.7% ब्याज दर प्रदान करता है. ब्याज सालाना देय है लेकिन इसकी कैलकुलेशन हर तिमाही की जाती है.
एक साल, दो साल और तीन साल: 5.5%
पांच साल: 6.7%
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आम जनता के लिए सात दिनों और पांच साल से कम अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट के लिए FD पर 2.90% से 5.30% के बीच ब्याज दरों की पेशकश करता है.
पांच साल से लेकर 10 साल तक के कार्यकाल के लिए दर 5.40% है. यह दरें 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी हैं.
लेकिन सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) 5 साल से कम अवधि के लिए 0.50% अतिरिक्त ब्याज अर्जित करेंगे और इसके साथ ही उन्हें 30 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
वहीं उन्हें 5 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
SBI द्वारा आम जनता के लिए FD पर मिलने वाली नई ब्याज दरों पर एक नजर:
07 दिन से 45 दिन: 2.90%
46 दिन से 179 दिन: 3.90%
180 दिन से 210 दिन, 211 दिन से 1 साल से कम: 4.40%
1 साल से 2 साल से कम: 5.00%
2 साल से 3 साल से कम: 5.10%
3 साल से 5 साल से कम: 5.30%
5 साल और 10 साल तक: 5.40%
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।