FD: फिक्स्ड डिपॉडिट को परंपरागत रूप से सुरक्षित और निश्चित रिटर्न देने वाला निवेश विकल्प माना जाता है, लेकिन इन दिनों इस पर अधिक ब्याज नहीं मिल रहा है. अधिकतर दरें, 6 फीसदी से नीचे हैं. हालांकि कोविड-स्पेशल कुछ ऐसी D हैं जिन पर थोड़ा अधिक ब्याज मिल रहा है. SBI, ICICI, HDFC और Bank of Baroda के साथ IndusInd, RBL और Bandhan Bank कुछ श्रेणियों में 6 फीसदी से अधिक के रेट पेश कर रहे हैं.
निजी बैंक DCB ने 7.11 फीसदी ब्याज दर पर 3 साल की FD पेश की है. सीनियर सिटीजन के इस पर आधा फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. लेकिन, इसे August 16 के पहले करना होगा. सीधे ब्रांच या वेबसाइट के जरिए खाता खोलने के अलावा, बैंक के Zippi Online Fixed Deposit के जरिए भी खाता खोला जा सकता है.
इस बीच SBI, HDFC Bank और Bank of Baroda ने सीनियर सिटीजन के लिए कोविड-स्पेशल एफडी की तारीख 30 सिंतबर तक बढ़ा दी है. जबकि ICICI Bank ने Golden Years FD (सीनियर सिटीजन के लिए) को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. ये एफडी 5 साल या इससे अधिक वाले हैं और इन पर 25 से 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है.
SBI, सीनियर सिटीजन के लिए -We Care – एफडी पेश कर रहा है. इसमें 30 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज मिलेगा, जो कि सीनियर सिटीजन को मिलने वाले सामान्य से 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज से अलग होगा.
अभी यह बैंक, पांच साल के एफडी पर 5.4 फीसदी का ब्याज दे रहा है, यदि कोई विशेष एफडी स्कीम के तहत खाता खोलता है तो उसे 6.20 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 30 सितंबर तक के लिए है.
सीनियर सिटीजन के लिए HDFC Bank भी HDFC Senior Citizen Care पेश कर रहा है. इस पर बैंक 0.75% अधिक ब्याज दे रहा है, जिसकी अवधि 5 साल और 10 साल है. इस पर 6.25% का ब्याज मिलेगा. सामान्य व्यक्ति के लिए यह दर 5.5% है.
ICICI Bank Golden Years FD स्कीम में 80 बेसिस प्वाइंट अधिक रेट प्राप्त हो रहा है. जो कि 6.30% प्रति वर्ष है. यह स्कीम 7 अक्टूबर तक ही है.
इसी तरह Bank of Baroda सीनियर सिटीजन के लिए 1% अधिक ब्याज ऑफर कर रहे है. इस पर 6.25% का रेट मिलेगा. इसकी भी अवधि 5 साल से लेकर 10 साल है.