Expenses: ऐसा कहा जाता है कि अपने बच्चों को बचपन से ही बचत करना सिखाएं. अपने बच्चों को सपने देखना और आकांक्षी बनना सिखाएं. अपने बच्चों में पैसे के प्रति सचेत रहने की आदत डालें. ये वो सीख होती हैं, जो हमें बचपन से ही सिखाई जाती हैं. इसी का परिणाम है कि हम आज कहां खड़े हैं और कहां जा रहे हैं? यहां हम आकांक्षाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हैं लेकिन बात जब आकांक्षा यानि शौकिया खर्चों (Expenses) की आती है तो ये नकारात्मक हो जाता है. अब वक्त है कि हम शौकिया खर्च को नकारात्मक दृष्टिकोण से देखना बंद करें.
शौकिया खर्च के रूप में अगर आप किसी चीज में निवेश करते हैं तो ये दिखाता है कि हम क्या करना चाहते हैं या भविष्य को लेकर हमारी योजनाएं क्या हैं? ऐसा कहना ज्यादा उम्मीदों से भरा और बेहतर लगता है.
ये समझना ज्यादा महत्वपूर्ण है कि शौकिया खर्च और बिना सोचे जोश में आकर होने वाले खर्च में अंतर होता है. शौकिया खर्च के साथ सार्थक मूल्य जुड़ा हुआ होता है जैसे आप किसी विदेशी भाषा के स्लेबस में निवेश करना चाहते हैं जो दूसरी भाषा के स्लेबस की तुलना में थोड़ा महंगा है. हालांकि, इससे आप भविष्य में भाषाविद् बनने का सपना भी देख रहे हैं.
ये मेरा कहना है. दूसरा वाला खर्च बिना सोचे, तत्काल किया गया जिसके साथ कोई वैल्यू नहीं जुड़ी होती है. जैसे में डायमंड टियारा खरीदूं, लेकिन सवाल है कि वो मेरे लिए कितना जरूरी है? क्या मैं कोई हूं?
शौकिया खर्च एक जिम्मेदारी के साथ आते हैं. ये आपके दिमाग में आए किसी मकसद के आधार पर किए जाते हैं. शौकिया खर्च स्टेटस के लिए, लोकप्रियता के लिए, क्रिएटिविटी, हेल्थ के लिए हो सकता है या आर्थिक तौर पर स्वतंत्र होने के लिए भी हो सकता है.
एक एक्सक्लूसिव हेल्थ क्लब की मेंबरशिप पर खर्च करने से लेकर बेस्ट आंत्रप्रेन्योरशिप वाली मैगजीन की सदस्यता लेने तक, सभी शौकिया खर्च तब तक सार्थक हैं जब तक आप उन पर खर्च करने के इरादे का पालन नहीं करते हैं.
आपके खर्चों को बिना जज किए, अपने शौकिया खर्च के लिए बचत शुरू करने के लिए 3 सबसे अच्छे चरण को समझें
जीवन के वित्त दायित्वों को निभाने और बचत लक्ष्यों को हासिल करने के बाद, अपने शौकिया खर्चों के लिए एक फंड बनाने की शुरुआत करें.
उदाहरण के लिए, जिस स्थान पर आप अक्सर जाते हैं, वहां पहले आओ के आधार पर 100 कारों तक मुफ्त पार्किंग मिलती है तो आपको 50 रुपए नहीं देने होंगे.
अगर आप 10 दिन भी जल्दी पहुंच जाएं तो आप इस तरह से 50×10 से 500 रुपए की बचत कर लेंगे. आप इस 500 रुपए को अपने शौकिया खर्च के फंड में डाल सकते हैं
बिना किसी खर्च पर लगाम लगाए, बिना अपनी बचत को प्रभावित किए आप धीरे धीरे छोटी छोटी रकम के जरिए अपने शौकिया खर्च के फंड को बढ़ा सकते हैं.
अपने शौकिया खर्च को बढ़ाने के लिए रोजाना होने वाले खर्चों के सस्ते विकल्प तलाशिए. ये नो कॉस्ट या कम ब्याज दर पर ईएमआई प्लान हो सकता है या क्रेडिट कार्ड ऑफर या डिस्काउंट वाउचर हो सकता है. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर ज्यादा सस्ते विकल्पों की तलाश कर सकते हैं.
अगर आप अपने फोटोग्राफी के शौक को पूरा करने के लिए अच्छा कैमरा खरीदना चाहते हैं, ऑनलाइन या स्टोर पर जाकर इसके सस्ते विकल्पों की तलाश करें. इससे संबंधित जानकारियां लें और खरीदने से पहले पता करें कि आपके लिए क्या फायदेमंद होगा.
एक बार जब आपके पास शौक पूरा करने के बनाए गए फंड में पैसा जमा होने लगे तो ये तब ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, जब आपको इससे कुछ रिटर्न हासिल हो.
महीने के आखिर में कम से कम रकम के सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसआईपी) को शुरू करना ज्यादा बेहतर विकल्प है. पहले बचाए गए आपके 500 रुपए इसमें शामिल हो जाते हैं.
कम से कम एसआईपी की रकम से ज्यादा हमेशा एक ही टारगेट को लेकर एकमुश्त हिस्सा स्मार्ट तरीके से इनवेस्ट करें. टारगेट को पूरा करने के लिए शौकिया खर्च और तय समय सीमा के मूल्य के आधार पर, इनवेस्ट करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं.
अगर आपका लक्ष्य एक साल है तो निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प लिक्विड फंड है, जिसमें सबसे कम रिस्क में रिटर्न हासिल होता है. कोई भी एक साल से ज्यादा का निवेश, रिस्क लेने की क्षमता और लिक्विडिटी वरीयता के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं.
(लेखक क्वांटम एएमसी के अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट में एसोसिएट फंड मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. ये लेखक के निजी विचार हैं)