इक्विटी म्यूचुअल फंड को अगस्त में मिला 8,666 करोड़ रुपये का निवेश, फ्लेक्सी-कैप में जबरदस्त इनफ्लो

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी एमएफ की फ्लेक्सी-कैप श्रेणी में निवेश का प्रवाह जबर्दस्त रहा है.

These mutual funds of SBI have given tremendous returns in 5 years

इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में अगस्त में 8,666 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह लगातार छठा महीना है कि जबकि इक्विटी एमएफ में निवेश का प्रवाह सकारात्मक रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी एमएफ की फ्लेक्सी-कैप श्रेणी में निवेश का प्रवाह जबर्दस्त रहा है.

आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले जुलाई में इन कोषों में 22,583 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था.

इक्विटी योजनाओं में जून में शुद्ध रूप से 5,988 करोड़ रुपये, मई में 10,083 करोड़ रुपये, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये का निवेश आया था. इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इक्विटी योजनाओं से लगातार निकासी हुई थी.

इस निवेश से अगस्त के अंत तक म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर 36.6 लाख करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं.

जुलाई अंत तक यह 35.32 लाख करोड़ रुप़ये थीं. आंकड़ों के अनुसार इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं में अगस्त में 8,666.68 करोड़ रुपये का निवेश आया. इक्विटी कोषों में फ्लेक्सी-कैप खंड को सबसे अधिक 4,741 करोड़ रुपये का निवेश मिला.

FPI ने शेयर बाजार में डाले 986 करोड़ रुपये

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में केवल 986 करोड़ रुपये डाले हैं. भारतीय शेयरों को लेकर वैश्विक निवेशकों का रुख सतर्कता वाला बना हुआ है.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने 2 से 27 अगस्त के दौरान शेयरों में 986 करोड़ रुपये का निवेश किया. इस दौरान ऋण या बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 13,494 करोड़ रुपये रहा. इस तरह भारतीय बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 14,480 करोड़ रुपये रहा है.

जुलाई में एफपीआई ने 7,273 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.

Published - September 8, 2021, 04:28 IST