ये हैं तीन टॉप-परफॉर्मिंग बॉन्ड, जानिए कितना करना होगा इनमें निवेश

SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में 1 से 5 साल की अवधि के लिए FD करने पर आपको 5.3% से 5.5% तक ब्याज मिलता हैं

  • Team Money9
  • Updated Date - October 30, 2021, 04:06 IST
Bonds with High Interest Rate

Pixabay - विशेषज्ञों का कहना है कि आपको हमेशा उच्च रेटिंग वाले बॉन्ड में ही निवेश करना चाहिए.

Pixabay - विशेषज्ञों का कहना है कि आपको हमेशा उच्च रेटिंग वाले बॉन्ड में ही निवेश करना चाहिए.

Bonds with High Interest Rate: यदि आप बैंक FD के मामूली ब्याज से खुश नहीं हैं तो उच्च रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश से अच्छा ब्याज कमा सकते हैं. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में 1 से 5 साल की अवधि के लिए FD करने पर आपको 5.3% से 5.5% तक ब्याज मिलता हैं, वहीं ये बॉन्ड्स में समान अवधि तक निवेश करने से आपको 10% के करीब ब्याज मिल सकता हैं. आइए जानते हैं, कौन से हैं ये बॉन्ड और कितना हैं उनका रेटिंग.

(1) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस

– इसका इस्तेमाल मीडियम टर्म इंवेस्टमेंट के लिए कर सकते हैं
– कूपन रेट 10% हैं, यानी, 10 लाख रूपये के निवेश पर आपको सालाना 1 लाख रूपये ब्याज मिलेगा.
क्रेडिट रेटिंगः BWR द्वारा AA+ और CARE द्वारा नेगेटिव आउटलूक के साथ AA
न्यूनतम निवेशः 9,88,835 रूपये
कूपनः 10% प्रति वर्ष
पेमेंट टर्मः सालाना
मैच्योरिटीः 3 अगस्त, 2025
यील्डः 11.15% प्रति वर्ष (29 अक्टूबर, 2021 के आधार पर)
टैक्स के बाद रिटर्नः टैक्स चुकाने के बाद 7.47% रिटर्न मिलता हैं.

(2) पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस

– इस बॉन्ड में लॉन्ग-टर्म के लिए निवेश करना चाहिए.
– कूपन रेट 6.75% हैं, यानि 10 लाख रूपये के निवेश पर आपको छह महीने बाद 33,750 रूपये ब्याज मिलेगा.
क्रेडिट रेटिंगः CARE द्वारा AA और ICRA द्वारा AA
न्यूनतम निवेशः 4,27,037 रूपये
कूपनः 6.75% प्रति वर्ष
पेमेंट टर्मः छह महीने
मैच्योरिटीः 28 सितंबर, 2031
यील्डः 10.40% प्रति वर्ष (29 अक्टूबर, 2021 के आधार पर)
टैक्स के बाद रिटर्नः टैक्स चुकाने के बाद 6.98% रिटर्न मिलता हैं.

(3) DCB बैंक BASEL III TIER 2 बॉन्ड

– निजी क्षेत्र के इस बॉन्ड का इस्तेमाल शॉर्ट-टर्म इंवेस्टमेंट के लिए किया जा सकता हैं.
– कूपन 9.85% हैं, यानि, 10 लाख रूपये के निवेश पर आपको हर छह महीने के बाद 49,250 रूपये ब्याज मिलेगा.
क्रेडिट रेटिंगः क्रिसिल द्वारा स्टेबल आउटलूक के साथ AA रेटिंग
न्यूनतम निवेशः 2,08,152 रूपये
कूपनः 9.85% प्रति वर्ष
पेमेंट टर्मः छह महीने
मैच्योरिटीः 12 जनवरी, 2023
यील्डः 9.01% प्रति वर्ष (29 अक्टूबर, 2021 के आधार पर)
टैक्स के बाद रिटर्नः टैक्स चुकाने के बाद 6.04% रिटर्न मिलता हैं.

Published - October 30, 2021, 04:06 IST