Technology Mutual Fund Schemes: टेक्नोलॉजी आधारित म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने पिछले एक से तीन साल में रिटर्न के मामले में दूसरी स्कीम्स को पीछे छोड़ दिया है. टेक्नोलॉजी फंड्स में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 100 फीसदी तक रिटर्न मिला है. इसलिए कई निवेशक टेक्नोलॉजी फंड में निवेश के बारे में सोचने लगे हैं. सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन के कारण इन शेयरों में निवेश करने वाले टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड भी रिटर्न देने में अन्य कैटेगरी के फंड से आगे हैं.
हालांकि, इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट किसी भी थीमैटिक या सेक्टोरल फंड में पैसा लगाने का सुझाव नहीं देते. निवेशक को अपने वित्तीय सलाहकार से बातचीत करने के बाद ही ऐसे फंड में निवेश करना चाहिए.
टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पिछले एक साल में 95% तक का रिटर्न प्रदान किया हैं, वहीं तीन साल में 45% तक और पांच साल में 35% तक रिटर्न मिला है. यदि आपने SBI Technology Opportunities Fund में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज आपको 1.82 लाख रुपये मिलते. वहीं 10,000 रुपये की मंथली SIP पर 1.64 लाख रुपये मिल रहे होते.
यदि आपने इस स्कीम में तीन साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज इसका मूल्य 2.65 लाख रुपये होता और तीन साल पहले शुरु की गई मंथली SIP पर आज 7.44 लाख रूपये मिल रहे होते.
टेक्नोलॉजी फंडों के रेगुलर प्लान 2-2.46% चार्ज करते हैं, जबकि डायरेक्ट ऑप्शन कम एक्सपेंस रेशियो (0.5-1%) के साथ आते हैं.
किसी भी निवेशक को अपने निवेश के सही स्कीम का चयन करने से पहले कुछ बेसिक चीजों पर ध्यान देना चाहिए. पोर्टफोलियो में कई स्कीम को शामिल करने से बेहतर है कम लेकिन क्वॉलिटी स्कीम को शामिल करें. बहुत सी स्कीमें आपके कुल रिटर्न को कम कर देती हैं. आपको अपने लक्ष्य और रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए स्कीम को पसंद करना चाहिए. अपनी रिस्क-प्रोफाइल को समझें, अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते तो फ्लैक्सी कैप फंड्स में निवेश करें और रिस्क कम करने के लिए लार्ज कैप फंड्स भी चुन सकते हैं.
रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजर नए और रेगुलर निवेशकों को थीमैटिक या सेक्टोरल आधारित फंड्स में निवेश की सिफारिश नहीं करते हैं. ऐसी स्कीमों में सिर्फ उन्हें निवेश करना चाहिए जो सेक्टर में एन्ट्री और एग्जिट करने के लिए सक्षम हैं और जिन्हें सेक्टर के उतार चढ़ाव की अच्छी समझ है. रेगुलर इंवेस्टर को फ्लैक्सी कैप स्कीम पसंद करनी चाहिए.