बस PPF में जमा करें हर माह इतने पैसे, बन जाएंगे करोड़पति

जितने ही ज्यादा समय के लिए पीपीएफ में निवेश किया जाता है उतना ज्यादा ही रिटर्न मिलता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 30, 2021, 06:21 IST
Your PPF account gets closed as soon as you become an NRI, know all rules

अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए हर कोई बचत करता है. खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए सेविंग जरूरी है, लेकिन अक्सर नौकरीपेशा लोगों के लिए करोड़पति बनने का सपना अधूरा रह जाता है. मगर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) यानि पीपीएफ के जरिए आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है. इसमें निवेश के जरिए आप रिटायरमेंट के समय 1 करोड़ रुपए तक पा सकते हैं. तो केसे करें इस स्कीम में निवेश और क्या है पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं.

इस तरह बन सकते हैं करोड़पति

पीपीएफ खाते से एक करोड़ रुपये पाने के लिए निवेशक के 25 साल तक पैसे जमा करने होते हैं और इस समय 7.1 फीसदी की दर से मिलने वाले ब्याज पर गणना करने पर उसे यह रकम मिल सकती है. अगर यह माना जाए कि कोई व्यक्ति 25 साल तक 1.5 लाख रुपये हर साल निवेश करता है तो उसे अंत में 1 करोड़ रुपये वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से मिलेंगे. इस पर ज्यादा समय के लिए चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. जिससे यह रकम बढ़कर एक करोड़ रुपये हो जाती है.

जितने ही ज्यादा समय के लिए पीपीएफ में निवेश किया जाता है उतना ज्यादा ही रिटर्न मिलता है. अगर कोई हर साल 1.5 लाख रुपये 20 साल तक जमा करता है तो अंत वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से उसको 66.60 लाख रुपये मिलेंगे. अगर अगले 5 साल के लिए निवेश के समय को बढ़ा दिया जाए तो पीपीएफ बैलेंस एक करोड़ रुपये हो जाएगा.

7500 रुपये जमा करके कैसे बनेंगें करोड़पति

अगर आप PPF में हर माह 7500 रुपये जमा करते हैं तो भी आप 55 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे, लेकिन आपको 20 साल की उम्र में निवेश शुरू करना होगा. 7500 रुपये PPF में 15 साल तक 7.1 परसेंट ब्याज पर जमा करते रहे तो कुल वैल्यू होगी- 24,40,926 रुपये. 5 साल आगे बढ़ाने पर, यानी 20 साल बाद ये रकम हो जाएगी – 39,94,973 रुपये. 5 साल और आगे बढ़ाने पर यानी 25 साल बाद ये रकम होगी – 61,84,809 रुपये. 5 साल फिर आगे बढ़ाने पर, 30 साल बाद ये रकम बढ़कर हो जाएगी- 92,70,546 रुपये. 5 साल और निवेश जारी रखने पर, 35 साल बाद रकम हो जाएगी- 1,36,18,714 रुपये. यानी जब आप 55 साल के होंगे तो आपके पास सवा करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम होगी.

Published - October 30, 2021, 06:21 IST