Cryptocurrency news: पोलकाडॉट में 16.5% और इथेरियम में 3.6% की आई तेजी

भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों में से एक वज़ीरएक्स ने लगभग 1,500 खातों को ब्लॉक कर दिया है.

Bitcoin, cryptocurrency, ethereum, Polkadot, Solana, top 10 cryptocurrency

दूसरा सबसे बड़ा टोकन इथेरियम (Ethereum) 3.64 फीसदी बढ़कर 3,638.07 डॉलर पर पहुंच चुका है.

दूसरा सबसे बड़ा टोकन इथेरियम (Ethereum) 3.64 फीसदी बढ़कर 3,638.07 डॉलर पर पहुंच चुका है.

Cryptocurrency news: पिछले 24 घंटे में नौ शीर्ष क्रिप्टो करेंसीज तेजी के साथ ट्रेड कर रही हैं. पोलकाडॉट (Polkadot) में सबसे अधिक 16.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जिससे इसकी कीमत 41.42 डॉलर हो गई है. दूसरा सबसे बड़ा टोकन इथेरियम (Ethereum) 3.64 फीसदी बढ़कर 3,638.07 डॉलर पर पहुंच चुका है. दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) 3.27 फीसदी बढ़कर 58,229.50 डॉलर की हो गई है. एक मात्र सोलाना (Solana) 0.16% गिरकर 150.19 डॉलर पर आ गई. वहीं डॉग कॉइन (Dogecoin), कारडानो (Cardano) और XRP में क्रमश: 3.57%, 2.16% और 1.29% की तेजी आई है.

ये हैं कीमतें

संदिग्ध ट्रेड्स की चिंताओं के चलते क्रिप्टो अकाउंट्स को किया गया ब्लॉक

सरकारी एजेंसियों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के लिए क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग का मुद्दा उठने के बाद संदिग्ध ट्रेड्स वाले ट्रेडिंग अकाउंट्स को क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों द्वारा ब्लॉक किया जा रहा है. यह स्व-विनियमन ऐसे समय में आया है, जब भारत ने अभी तक क्रिप्टोकरेंसी या उन पर कर लगाने के तरीके के बारे में कोई नियम नहीं बनाया है. उद्योग पर नज़र रखने वालों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में साइबर अपराध अधिकारियों, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने चिंता जताई है.

इसके अलावा, विदेशी जांचकर्ता कुछ संदिग्ध खातों के संबंध में शीर्ष क्रिप्टो एक्सचेंजों से भी पूछताछ कर रहे हैं. भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों में से एक वज़ीरएक्स ने लगभग 1,500 खातों को ब्लॉक कर दिया है. कुल मिलाकर इसे कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों और विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से 400 से अधिक के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो करेंसी भारतीयों के पास: रिपोर्ट

पोर्टल ब्रोकरचूज के वार्षिक क्रिप्टो प्रसार सूचकांक द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे अधिक क्रिप्टो मालिक भारत में हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10 करोड़ से अधिक क्रिप्टो मालिक हैं. इसके बाद अमेरिका और रूस का स्थान है.

Published - October 14, 2021, 04:02 IST