Canara Robeco MF: 13 अगस्त को खुलेगा NFO, ये हैं खूबियां

Canara Robeco Value Fund: ज्यादातर निवेश इक्विटी सेगमेंट में रहेगा. MF का टार्गेट अंडरवैलुएड बिजनेस में डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के साथ निवेश करना है

MF, MUTUAL FUNDS, RTA, SEBI, SEBI CIRCULAR

शेयर के बदले लोन लेने पर बाजार में गिरावट का असर साफ देखने को मिलता है. कारण है कि आपके शेयरों की वैल्यू कम हो जाती है.

शेयर के बदले लोन लेने पर बाजार में गिरावट का असर साफ देखने को मिलता है. कारण है कि आपके शेयरों की वैल्यू कम हो जाती है.

अगर आप निवेशक हैं और कम जोखिम के साथ स्टॉक्स में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 10 अगस्त को नए फंड ऑफर (NFO) के लॉन्च की घोषणा की कर दी है. केनरा रोबेको वैल्यू फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो वैल्यू इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी का पालन करेगी. यह म्यूचुअल फंड ऐसे बिजनेस में निवेश करेगा जिसकी वैल्यू उसकी इन्ट्रिंसिक वैल्यू से कम हो (अंडरवैल्यूड बिजनेस), जिससे लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट बनाया जा सके.

केनरा रोबेको की मानें तो फंड का ज्यादातर निवेश इक्विटी सेगमेंट में रहेगा. म्यूचुअल फंड का लक्ष्य अंडरवैल्यूड बिजनेस में डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के साथ इन्वेस्टमेंट करना होगा. पोर्टफोलियो बनाने में विभिन्न इन-हाउस क्वैन्ट मॉडल द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे की लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट बनाया जा सके.

केनरा रोबेको वैल्यू फंड का सिग्नीफिकेंट एक्सपोजर इक्विटी सेगमेंट में रहने वाला है. म्यूचुअल फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा मुनाफा देना है. इसके लिए केनरा रोबेको अंडरवैल्यूड बिजनेस में निवेश करेगा.

क्या मकसद है केनरा रोबेको वैल्यू फंड का

केनरा रोबेको के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड मोहित भाटिया का कहना है कि हाई मार्जिन ऑफ सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वैल्यू इंवेस्टिंग स्ट्रेटेजी, लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएट करने में काफी मददगार साबित हुई है. इस स्ट्रेटेजी में ऐसे बिजनेस की पहचान की जाती है, जिनकी वैल्यू उनकी इन्ट्रिंसिक वैल्यू से कम है. इससे लंबे समय तक कंपनियां हमें अच्छा मुनाफा दे सकेंगी. अट्रैक्टिव अपसाइड पोटेंशिअल के साथ एक रिवॉर्डिंग इक्विटी पोर्टफोलियो तैयार करते हुए फंड इन मिस प्राइसिंग अपॉर्चुनिटीस से लाभ उठाने का प्रयास करेगा.

मोहित भाटिया का यह भी कहना है कि केनरा रोबेको वैल्यू फंड उन अंडरवैल्यूड शेयरों में निवेश करेगा, जो सुरक्षा का उचित मार्जिन प्रदान करते हैं. इससे नेगेटिव जोखिम को कम करने में मदद मिलती है.

इन्वेस्टमेंट और इक्विटीज के हेड निमेश चंदन का कहना है कि ज्यादातर समय जब मैं निवेशकों से वैल्यू इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करता हूं, तब वे कम प्राइस-टू-बुक या प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो वाली कंपनी खरीदना अधिक पसंद करते हैं. नहीं तो वे अच्छा डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. किसी कंपनी के रिलेटिव वैल्यू का आंकलन करने का यह तरीका सही नहीं है. वैल्यू इनवेस्टिंग इन मापदंडों पर सबसे सस्ती कंपनियों को खरीदने के बारे में नहीं है. यह एक ब्रॉडर फिलॉसफी है, जिसमें कंपनी को उसके इंट्रिंसिक वैल्यू से कम कीमत पर खरीदा जाता है.

कौन है फंड मैनेजर

केनरा रोबेको वैल्यू फंड का मैनेजमेंट विशाल मिश्रा (इक्विटी मैनेजर) करेंगे. वर्तमान में केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड, केनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर और केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड के फंड मैनेजर भी विशाल मिश्रा हैं.

कब खुलेगा NFO

केनरा रोबेको वैल्यू फंड 13 अगस्त को खुलेगा और 27 अगस्त, 2021 को बंद होगा. नई स्कीम 6 सितंबर, 2021 को चल रहे इन्वेस्टमेंट के लिए फिर से खुलेंगी.

कितने रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत

आपको बता दें NFO में न्यूनतम निवेश राशि 5 हजार रुपये होगी. मासिक SIP के लिए एक हजार रुपये या इसके मल्टीपल्स में आप निवेश कर सकते हैं. S&P BSE 500 TRI केनरा रोबेको वैल्यू फंड के लिए बेंचमार्क होंगे.

Published - August 11, 2021, 11:56 IST