बिटकॉइन एक वोलेटाइल एसेट है. 2013 के अंतिम सप्ताह के दौरान, इसकी वैल्यू 1200 थी. 2017 में ये 1200 से बढ़कर 20,000 हो गया. इसी तरह, सबसे पुरानी वर्चुअल करेंसी ने अप्रैल 2021 में लगभग 64,000 डॉलर के पीक को छुआ था. हालांकि 22 जून, 2021, को 28,901 डॉलर के सबसे निचले स्तर को भी इसने छुआ.
क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग अब रेंज के हायर एंड के करीब पहुंचने लगी है. क्या यह रिटेल इन्वेस्टर्स को फिर से आकर्षित करेगी? क्या यह अपने पिछले हाई को तोड़ते हुए मोमेंटम बनाए रख पाएगी?
पिछले कुछ महीनों में मेजर क्रिप्टोकरेंसी में करेक्शन के बीच ज्यादातर एक्सचेंजों के ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेजी से गिरावट आई थी. अब ये संख्या फिर से बढ़ने लगी है.
Giottus क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के को-फाउंडर और CEO विक्रम सुब्बुराज ने कहा, ‘बिटकॉइन जुलाई के मध्य में 29,400 डॉलर के तिमाही के निचले स्तर से बढ़कर इस हफ्ते 52,000 डॉलर तक पहुंच गया है. यह 45 दिनों में 75 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दिखाता है. बहुत सारे एनालिस्ट इस बात से उत्साहित हैं कि बिटकॉइन इस साल अपने पिछले रिकॉर्ड हाई 64,000 डॉलर से ऊपर जा सकता है. इस बीच, दूसरी क्रिप्टोकरेंसी (अल्टकॉइन के रूप में जानी जाती हैं) इस पीरियड में डिसेंट्रलाइज फाइनेंस (DeFi) और NFT बेस्ड ब्लॉकचेन जैसे एथेरियम, कार्डानो और सोलाना के साथ काफी तेज गति से बढ़ी हैं.’
ZebPay में ट्रेडिंग के वाइस प्रेसिडेंट निर्मल रंगा ने मनी 9 को बताया, ‘BTC का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक लाख करोड़ डॉलर के निशान के करीब पहुंच रहा है. एसेट 53,000 डॉलर के स्तर तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में BTC का डोमिनेंस लगभग 42 प्रतिशत है. एसेट में रैली देखी जा रही है, जिसे अच्छे वॉल्युम और मोमेंटम द्वारा सपोर्ट किया गया है. यह दिखाता है कि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने एसेट में दोबारा इंगेज होना शुरू कर दिया है. BTC पर भरोसा रखने वाले इसमें और पैसा लगा रहे हैं, जिससे फ्लो बढ़ा है.’
यह देखते हुए कि मई के बाद बिटकॉइन में 55 फीसदी का मजबूत करेक्शन हुआ था, इन्वेस्टर इसमें निवेश करने से झिझक रहे थे. हालांकि जुलाई से सकारात्मक माहौल बना है.
सुब्बुराज ने कहा, ‘इस साल की अंतिम तिमाही के लिए बिटकॉइन का आउटलुक बेहद मजबूत है. कहा जा रहा है कि ये 80,000 डॉलर के स्तर को भी पार कर लेगा. हालांकि, सितंबर गिरावट का महीना रहा है और इसलिए बिटकॉइन में रैली शुरू होने से पहले कुछ शॉर्ट टर्म करेक्शन हो सकते हैं.’
बिटकॉइन मौजूदा समय में 52,299 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इस साल की शुरुआत से इसने 78 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस समय ग्लोबल मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ डॉलर है, जो पिछले दिन की तुलना में 0.09 फीसदी कम है.
रंगा ने कहा, ‘फंडामेंटली, यह दिखाता है कि आउटलुक पॉजिटिव है. एसेट के लिए तेजी का संकेत बना हुआ है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में BTC लगभग 20 प्रतिशत बढ़ा है. रैली लगभग एक महीने पहले शुरू हुई थी. इसी दौरान वॉल्यूम में भी लगभग 12 फीसदी ग्रोथ हुई है, जो एसेट में ज्यादा एक्टिविटी को दर्शाती है.’