बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में बढ़ रहा है निवेश, आखिर क्या है इसकी वजह?

निवेशकों ने बैलेंस्ड एडवांटेज फंड श्रेणी में Q1 में 5,120.16 करोड़ रुपये और Q2 में 24,258.06 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट किया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 9, 2021, 01:02 IST
Balanced Advantage Funds are becoming favorite among investors, why?

Pixabay - बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कैटेगरी में SBI MF, NJ Wealth के बाद LIC MF ने स्कीम लॉन्च की.

Pixabay - बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कैटेगरी में SBI MF, NJ Wealth के बाद LIC MF ने स्कीम लॉन्च की.

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) में निवेश लगातार बढ़ रहा है. इस कैटेगरी में एक के बाद एक नई स्कीम शामिल हो रही हैं. AMFI के डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कैटेगरी में कुल 5,120.16 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्टमेंट आया, जबकि, जुलाई-सितंबर तिमाही में ये बढ़कर 24,258.06 करोड़ रुपये हो गया. हाल ही में दो बडे़ म्यूचुअल फंड हाउस के BAF के NFO बंद हुए हैं और इनमें भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है, इसलिए BAF कैटेगरी में नेट इनफ्लो ज्यादा रहने की उम्मीद है.

HNI ने भी बढ़ाया इसमें निवेश

रिटेल निवेशक गोल्ड ETF में जमकर पैसा लगा रहे हैं, वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) ने सितंबर तिमाही में अपना पैसा इंडेक्स फंड्स और हाइब्रिड फंड्स में लगाया. हाइब्रिड फंड्स में इनका निवेश 22 फीसदी बढ़ा और उसमें सबसे अधिक निवेश बैलेंस्ड एडवांटेज फंड श्रेणी में किया गया.

तीन महीने में रिकॉर्ड निवेश

SBI म्यूचुअल फंड ने 25 अगस्त को बंद हुए उसके बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के NFO द्वारा 14,500 करोड़ रुपये एकत्र किए, जो किसी भी म्यूचुअल फंड योजना द्वारा अब तक का सबसे अधिक NFO कलेक्शन है. अगस्त में NFO की शुरुआत के बाद से 3 महीने से भी कम वक्त में इस स्कीम ने 20,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हासिल किया है.

NJ ग्रुप को मिला 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा

NJ म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर में अपने बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) के NFO में करीब 5,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. NJ म्यूचुअल फंड में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक जिलों के कुल लगभग 225,000 निवेशक हैं और ये भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर हैं.

लगातार बढ़ रहा निवेश

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) कैटेगरी को अगस्त में 16,571 करोड़ रुपये की सबसे मजबूत आमद मिली, जबकि जुलाई में 2,266 करोड़ रुपये थी, जिसकी मुख्य वजह SBI बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के NFO में 14,500 करोड़ रुपये की आमद थी.

सितंबर में इस कैटेगरी में निवेशकों ने 5,234 करोड़ रुपये लगाए और अक्टूबर में भी इस कैटेगरी को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश हासिल होने की उम्मीद है क्योंकि NJ  वेल्थ की स्कीम इसी महीने बंद हुई थी. नवंबर में LIC म्यूचुअल फंड के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का ऑफर बंद हुआ है और इसमें भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है इसलिए इस श्रेणी में फंड इनफ्लो बढ़ने के संकेत हैं.

लॉन्ग-टर्म के बारे में सोचें

विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को लंबी अवधि के निवेश पर विचार करना चाहिए और इक्विटी कराधान से लाभ उठाना चाहिए. आमतौर पर शॉर्ट-टर्म में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड नेगेटिव रिटर्न दे सकते हैं. इसलिए इस जोखिम से उबरने के लिए विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेश की अवधि कम से कम 3 से 5 साल होनी चाहिए.

विशेषज्ञों का सुझाव

विशेषज्ञों का सुझाव है कि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त हैं जो शुद्ध डेट फंड्स के अधिक आक्रामक विकल्प की तलाश में हैं और बाजार में गिरावट की स्थिति में अपने नुकसान को सीमित करते हुए उच्च रिटर्न क्षमता के लिए इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं.

Published - November 9, 2021, 01:02 IST