देश में जैसे-जैसे लोगों की इनकम बढ़ती है उनके पारिवारिक खर्चे जैसे एंटरटेनमेंट, वेकेशन, कंज्यूमर अप्लायंसेस और रियल एस्टेट आदि खर्चे भी बढ़ने लगते हैं. इन्हीं बढ़ती खपत को देखते हुए हाल ही में एक्सिस म्यूचुअल फंड ने ‘एक्सिस कंजम्पशन ईटीएफ’ नाम से अपना नया फंड लॉन्च कर दिया है. 30 अगस्त से शुरू हुआ यह न्यू फंड ऑफर (NFO) एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के जरिए कंजम्पशन के लिए एक्सपोजर प्रदान करेगा.
भारतीय फाइनेंशियल मार्केट में पैसिव इंवेस्टिंग के जरिये काफी निवेश हुआ है और ये निवेश आगे भी जारी रहने वाला है. सबसे ज्यादा पैसिव इंवेस्टिंग, इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिये होती है. पैसिव इंवेस्टिंग लो फ्रिक्शन इन्वेस्टमेंट है जो किसी दिए गए इंडेक्स को बारीकी से ट्रैक करती है.
नया कंजम्पशन ईटीएफ फंड निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स शेयरों के पोर्टफोलियो में निवेश करके लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन पर फोकस करेगा. निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स परफॉरमेंस इंडिकेटर के रूप में काम करता है. इंडेक्स में कंस्यूरेबल नॉन डयूरेबल, हेल्थ केयर, ऑटो, टेलिक्म्यूनिकेशन, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, फार्मास्युटिकल्स और हॉस्पिटैलिटी जैसी इंडस्ट्रीज की कंपनियों का एक बड़ा ग्रुप शामिल है. जो आज भारत में कंजम्पशन दर्शाता है. आपको बता दें इस ईटीएफ फंड का मैनेजमेंट फंड मैनेजर दीपक अग्रवाल और वीरेश जोशी करेंगे.
ये फंड ईटीएफ होने के कारण फंड ट्रैकिंग एरर के अधीन है. फंड निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स शेयरों के पोर्टफोलियो में निवेश करके रिटर्न को ट्रैक करना चाहता है और ट्रैकिंग एरर के अधीन, इंडेक्स के रिटर्न को प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है.
न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये से शुरू होता है और इसके बाद आप इसके मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. फंड को निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टीआरआई (TRI) इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है. फंड “वैरी हाई” रिस्क कैटगरी के अंतर्गत आता है. ऐसे में निवेशकों को निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले लेनी चाहिए. यह एनएफओ (NFO) 30 अगस्त से खुल चुका है और 13 सितंबर को बंद होगा.
मैनेजमेंट के मुताबिक, फंड लागत-प्रभावी होने के अलावा, ईटीएफ निवेशकों को सेक्टर फंडों के दिन के अंत की कीमतों के बजाय वास्तविक समय की कीमतों पर निवेश करना चाहिए. इसके अलावा ईटीएफ एसेट-क्लास-लिंक्ड रिटर्न प्राप्त करने के लिए सही है और तत्काल बाजार एक्सपोजर हासिल करने और नकदी को इक्विटी करने के लिए अच्छा है.
Axis AMC के MD और CEO चंद्रेश निगम के मुताबिक हम एक्सिस एएमसी में जिम्मेदार फंड हाउस के रूप में मजबूती से खड़े हैं और अपने कस्टमर्स को ऐसा पोर्टफोलिओ देने की कोशिश करते हैं जो लॉन्ग रन में अच्छा मुनाफा निवेशकों को बना कर दे सके. एक्सिस कंजम्पशन ईटीएफ लॉन्च के माध्यम से हमारा लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं को एक निवेश का ऑप्शन प्रदान करना है जिसके जरिये ग्रोथ और मजबूत रिटर्न को हासिल किया जा सके.