नई इनवेस्‍टमेंट रणनीतियों के साथ आ रहे AMC, ऐसे आपके पोर्टफोलियो के लिए रहेंगे फायदेमंद

AMC: एक्सपर्ट्स का कहना है कि नयी-नयी योजनाओं के आने से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कॉम्पटिशन बढ़ गया है, जिसका लाभ निवेशकों को मिलेगा.

AMC:

एसेट मैनेजमेंट विभिन्न व्यवधानों से गुजर रहे हैं और सैमको का लक्ष्य एक्टिव सेगमेंट में प्रमुख व्यवधानों में सबसे आगे रहना है. सैमको के हेक्साशील्ड ढांचे का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि क्या कोई कारपोरेशन विभिन्न मैक्रो और मैक्रोइकॉनॉमिक स्ट्रेस का सामना कर सकता है और कंपाउंड के साथ ग्रोथ दे सकता है.

एसेट मैनेजमेंट विभिन्न व्यवधानों से गुजर रहे हैं और सैमको का लक्ष्य एक्टिव सेगमेंट में प्रमुख व्यवधानों में सबसे आगे रहना है. सैमको के हेक्साशील्ड ढांचे का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि क्या कोई कारपोरेशन विभिन्न मैक्रो और मैक्रोइकॉनॉमिक स्ट्रेस का सामना कर सकता है और कंपाउंड के साथ ग्रोथ दे सकता है.

AMC: पिछले एक साल की बात करें तो म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा बहुत प्रकार की नयी थीम पेश की गयी है. 14 सितंबर 2021 को सैमको ग्रुप ने अपनी पहली म्यूचुअल फंड स्ट्रेटेजी शुरू की है, जो स्ट्रेस टेस्टेड इंवेस्टिंग थीम पर बेस है. यह म्यूचुअल फंड आपके पैसे को ऐसे बिज़नेस के साथ काम करने के लिए रखती है. जो लॉन्ग टर्म रिस्क अडजस्टेड प्रॉफ़िट्स देते हुए विभिन्न प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं. प्रत्येक बिज़नेस को सैमको के प्रोप्राइटरी वाले हेक्साशील्ड में जांचा जाता है और केवल वे बिज़नेस जो हेक्साशील्ड परीक्षण पास करते हैं. उन्हें ही निवेश के योग्य माना जाता है.

निवेशकों से एक्टिव स्ट्रेस टेस्टेड फंड होने का वादा

सैमको एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर और डायरेक्टर जिमीत मोदी के मुताबिक सैमको म्यूचुअल फंड निवेशकों से एक्टिव स्ट्रेस टेस्टेड फंड होने का वादा करता है.

एसेट मैनेजमेंट विभिन्न व्यवधानों से गुजर रहे हैं और सैमको का लक्ष्य एक्टिव सेगमेंट में प्रमुख व्यवधानों में सबसे आगे रहना है. सैमको के हेक्साशील्ड ढांचे का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि क्या कोई कारपोरेशन विभिन्न मैक्रो और मैक्रोइकॉनॉमिक स्ट्रेस का सामना कर सकता है और कंपाउंड के साथ ग्रोथ दे सकता है.

मोदी का कहना है कि हम हाई एक्टिव शेयर के साथ फंड का निर्माण करेंगे ताकि लागत के प्रति जागरूक निवेशकों को वास्तव में एक्टिव फंड मिले, न कि क्लोजेट इंडेक्स फंड.

एक्टिव शेयर

सैमको एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर और डायरेक्टर जिमीत मोदी के मुताबिक भारत में पहली बार, सैमको एसेट मैनेजमेंट अपनी योजनाओं के डेली एक्टिव शेयर का खुलासा करने वाला पहला फंड हाउस होगा.

इससे निवेशकों को पता चल जाएगा कि वे एक्टिव शुल्क का भुगतान कब कर रहे हैं. यह फंड निश्चित रूप से इंडेक्स से व्यापक रूप से कुछ अलग खरीदने के लिए है.

मोदी का यह भी कहना है कि SAMCOs स्ट्रेस टेस्ट फ्रेमवर्क के कारण बहुत कम कंपनियां स्ट्रेस टेस्ट पास कर पाती हैं. इसमें 70% इंडेक्स कंपोनेंट्स फेल हो जाते हैं.

इसलिए हम इंडेक्स डाइवर्जेन्स को अपनाएंगे और एक्टिव शेयर का खुलासा करेंगे. SAMCOs का प्रयास हाई एक्टिव शेयर के साथ केवल सही मायने में एक्टिव फंड लॉन्च करना है.

फंड हाउस के द्वारा लगातार आ रहीं नई थीम

महीने भर पहले सचिन बंसल बीएफएसआई (BFSI) ग्रुप के द्वारा नवी म्यूचुअल फंड को लॉन्च किया गया है. नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. जो निफ्टी 50 इंडेक्स की ट्रैकिंग करती है.

सौरभ जैन नवी एएमसी के एमडी और सीईओ के मुताबिक नवी ने प्रत्यक्ष योजना की पेशकश के लिए लागत को घटाकर 0.06% कर दिया है, जो कि आज की स्थिति में इंडेक्स योजनाओं की लिस्ट में सबसे कम है.

हमारा लक्ष्य निवेशकों को सर्वोत्तम संभव कीमत पर निवेश के अवसर प्रदान करने में सक्षम करना है.

इसी तरह एनजे म्यूचुअल फंड जिसे हाल ही में सेबी से लाइसेंस मिला है. 8 अक्टूबर, 2021 को एक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बीएएफ) लॉन्च करेगा. यह फंड एक नियम-आधारित निवेश रणनीति का पालन करेगा. जहां शेयरों को खरीदा और बेचा जाएगा.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि नयी नयी योजनाओं के आने से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कॉम्पटिशन बढ़ गया है. जिसका लाभ निवेशकों को मिलेगा.

Published - September 15, 2021, 01:04 IST