5 ऐसे डॉक्यूमेंट जिन्हें हर महिला को जानना चाहिए

महिलाओं को भी अब निवेश दस्तावेजों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय पड़ने पर वे समस्या का सामना कर सकें.

what is account aggregator, 9 things to know about new fintech system

जहां प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को एक साथ सुरक्षित रखा जा सके. किसी भी अनहोनी के समय पत्नी के पास संपत्ति की सारी जानकारी होनी चाहिए

जहां प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को एक साथ सुरक्षित रखा जा सके. किसी भी अनहोनी के समय पत्नी के पास संपत्ति की सारी जानकारी होनी चाहिए

पारंपरिक तौर पर, पैसों की जिम्मेदारी पुरुषों की मानी जाती है. इसलिए महिलाएं इस संबंध में बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाती. लेकिन अब समय बदल चुका है. महिलाओं को भी अब निवेश दस्तावेजों (documents) की जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय पड़ने पर वे समस्या का सामना कर सकें. इस संबंध में हम यहां ऐसे दस्तावेजों की सूची के बारे में बता रहे हैं, महिलाओं को जिनकी जानकारी होनी चाहिए.

1. जीवन बीमा के दस्तावेज. अपने पति से जीवन बीमा पॉलिसियों के बारे में जानकारी हासिल करें और यह भी जानें की इनके दस्तावेज कहां रखे हैं. इसके अलावा आपके पास सभी पॉलिसियों की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी होनी चाहिए.

2. हेल्थ कार्ड. किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कार्ड का अपने पास होना बहुत जरूरी है. साथ ही थर्ड पार्टी एडमिस्ट्रेटर का फोन नंबर, पता वगैरह में हमेशा अपने साथ रखें. ताकि वक्त पड़ने पर आप कैशलेस सुविधा का इस्तेमाल कर सकें.

3. संपत्ति के दस्तावेज. मकान, सबसे बड़ा निवेश होता है. इसलिए, आपके पास ऐसी एक फाइल होनी चाहिए, जहां प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को एक साथ सुरक्षित रखा जा सके. किसी भी अनहोनी के समय पत्नी के पास संपत्ति की सारी जानकारी होनी चाहिए.

4. निवेश. निवेश के सभी दस्तावेजों को एक साथ रखें. ऐसे ही परिवार में पति-पत्नी, दोनों को लॉक-की के साथ-साथ लॉकर पेपर वगैरह की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

5. वसीयतनामा. वसीयतनामा, के जरिए व्यक्ति अपने बाद अपनी संपत्ति के बंटवारे के बारे में घोषणा करता है. इससे भविष्य में परिवार के सदस्यों के बीच विवाद की स्थिति नहीं बनती. इसलिए, परिवार के सभी सदस्यों को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Published - October 14, 2021, 08:42 IST