Life Insurance: पॉकेटमनी से खर्च काटते नौज़वान कमाना शुरु करते ही गेज़ेट, कपड़ें और दूसरे लाइफस्टाइल खर्चे बढ़ा देते है. अपनी लाइफस्टाइल को अपग्रेड करना अच्छी बात है, लेकिन सबसे ज़रूरी है खुद के लिए लाइफ इंश्योरेंस लेना. अभी आपकी उम्र कम है, और आपको इसका मेक्सिमम फायदा उठाना चाहिए. आमतौर पर देखा गया है कि, यंगस्टर्स पढ़ाई के वक्त से या 25 साल की उम्र से ही शेयर बाज़ार में निवेश करना शुरु कर देते है लेकिन इंश्योरेंस लेने के मामले में 30 साल के बाद जागते है. आज हम बात करेंगे की, छोटी उम्र में जीवन बीमा लेना कितना महत्वपूर्ण है और ऐसा नहीं करने से कितना नुकसान हो सकता है.
SEBI-रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एड्वाइजर समीर शाह निवेश करना चाहते यंगस्टर्स को सलाह देते है कि, “यदि आपकी उम्र 25-30 है और इंवेस्टमेंट शुरु करना चाहते है, तो सबसे पहले जीवन और आरोग्य बीमा खरीदना चाहिए. दोनों इंश्योरेंस को लेने के बाद ही निवेश का सफर शुरु करे, क्योंकि उम्र छोटी हो तब कम प्रीमियम चुकाने से ज्यादा कवर मिल जाता है.” शाह कहते है कि, लाइफ इंश्योरेंस और इंवेस्टमेंट को कभी मिक्स ना करे, क्योंकि इंश्योरेंस का उद्देश्य आपके परिवार को सुरक्षा देने का है. यदि आपके पास पर्याप्त अमाउंट का जीवन बीमा हो, उसके बाद ही युलिप (युनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) में निवेश करना चाहिए.
लाइफ इंश्योरेंस कई प्रकार के होते है. आपको इंश्योरेंस के साथ साथ इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट भी मिल जाता है, लेकिन लाइफ इंश्योरेंस का उद्देश्य और इंवेस्टमेंट का उद्देश्य अलग-अलग होता है, इसलिए दोनों को मिक्स नहीं करना चाहिए. लाइफ इंश्योरेंस में टर्म प्लान लेने से, अगर टर्म के दौरान आपकी मृत्यु होती है तो आपके परिवार को अच्छा पैसा चुकाया जाता है, जो उन्हें वित्तीय सहारा देता है.
आमतौर पर युवा पीढ़ी ऐसी भ्रांति में रहती है कि, बीमा महंगा होता है. ऐसी गलतफहमी इसलिए है क्योंकि उन्हें बाजार में उपलब्ध नीतियों की स्पष्ट समझ नहीं है. बीमा केवल उनके लिए महंगा है, जिनकी उम्र ज्यादा है. यदि आप 25 साल के है और 1 करोड रूपये का टर्म प्लान लेना चाहते है, तो सालाना 10,000 रूपये चुकाने से आपको इतना कवर मिल जाएगा, लेकिन आप 35 या 40 साल के है तो इतना ही कवर लेने के लिए आपको 25,000 रूपये से ज्यादा प्रीमियम चुकाना पडता है.
करियर के शुरुआती दौर में, आपकी इनकम कम होती है, इसलिए आप बचत करके एक बड़ा कोष जमा नहीं कर सकते है, लेकिन जीवन बीमा लेने से एक बात सुनिश्चित हो जाती है कि आपके जाने के बाद आपके परिवार को धन की कमी का सामना नहीं करना पडेगा. जीवन बीमा खरीदने का सबसे अच्छा समय कम उम्र में होता है. यदि आपको कुछ हो जाता है तो आपका परिवार बीमा राशि से उनकी लाइफस्टाइल बरकरार रख पाएंगे और उनके सेविंग को भी नुकसान नहीं होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।