सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी का इंश्योरेंस (car insurance) बेहद अहम है. हालांकि कार बीमा प्रत्येक वर्ष के साथ अधिक महंगा हो रहा है, और किफायती के चक्कर में लोग अपनी गाड़ी की कुल वैल्यू, क्लेम आदि को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन, कुछ आसान तरीके हैं जिसकी मदद से अपनी कार के लिए सस्ता बीमा खरीद सकते हैं और इंश्योरेंस पर होने वाला भारी-भरकम खर्च घटा सकते हैं.
मोटर बीमा पॉलिसी लेने के दो आधार हैं
पहला- थर्ड-पार्टी लायबिलिटी: इसमें दूसरे की गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई करनी होती है. यह लेना जरूरी होता है.
दूसरा- ऑन-डैमेज: इसमें अपनी गाड़ी को हुए नुकसान के लिए कवर मिलता है. यह लेना वैकल्पिक है.
इंश्योरेंस की तुलना करें
नई या पुरानी कार खरीदने से पहले इंश्योरेंस का खर्च पता कर लें. कार इंश्योरेंस प्रीमियम कार की कीमत, उसकी मरम्मत पर आने वाले खर्च, सेफ्टी रिकॉर्ड और चोरी की आशंकाओं को देखते हुए तय किया जाता है. कई इंश्योरेंस कंपनियां डिस्काउंट ऑफर करती हैं. इससे आपका प्रीमियम थोड़ा कम हो सकता है.
नो क्लेम बोनस
मोटर बीमा एक साल तक प्रभावी रहता है. इसके बाद इसे रिन्यू किया जाता है. आपको प्रीमियम लंबी अवधि के लिए देना होता है लेकिन हर साल के आधार पर कवरेज लिया जाता है. अगर आपने किसी एक साल कोई क्लेम नहीं किया है तो उस साल आप नो क्लेम बोनस ले सकते हैं. नो क्लेम बोनस प्रीमियम का 20-50% तक हो सकता है.
NCB करवाएं ट्रांसफर
अगर साल के दौरान आपने कोई क्लेम नहीं किया है इससे आपका नो-क्लेम बोनस बचा है और आप अपनी कार बेच कर नई कार खरीदना चाहते हैं तो आप बिक्री के दौरान इस NCB को अपनी नये कार पर ट्रांसफर भी करवा सकते हैं.
सही ढंग से कार चलाएं, दुर्घटना से बचें
कार इंश्योरेंस का संबंध आपके गाड़ी चलाने के ढंग पर भी निर्भर करता है. आप जितना सही ढंग से या सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाएंगे, उतना ही दुर्घटना से बच पाएंगे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे. इससे आपका इंश्योरेंस कॉस्ट घटता है.
बड़ी गाड़ी खरीदने से बचें
एसयूवी पर प्रीमियम ज्यादा लगता है. बड़ी गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस कंपनियां ज्यादा पैसा लेती हैं जबकि छोटी गाड़ी के लिए प्रीमियम की राशि कम होती है. अगर आप हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो कंपनियां इस पर भी अच्छी छूट देती हैं.
एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगवाएं
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम या अलार्म जैसे एंटी-थेफ्ट डिवाइस को अपने व्हीकल में इंस्टॉल करवाने से आपको बीमा कंपनियां मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के ओन-डैमेज प्रीमियम पर 2.5 फीसदी तक की छूट दे सकती हैं. यह छूट अधिकतम 500 रुपये तक हो सकती है.
एक्सक्लूजन प्रोसेस की जानकारी रखें
अपने वाहन बीमा को रिन्यू या नवीनीकरण कराते वक्त ध्यान रखें कि किन चीजों को शामिल करना है और किन चीजों को बाहर रखना है. बीमा कंपनी से आप इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।