नई गाड़ी लेते समय उसके इंश्योरेंस के ऊपर काफी खर्च होता है लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिसके जरिए आप उस खर्च को कम कर सकते हैं. दरअसल, नो क्लेम बोनस के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम को घटाया जा सकता है. लेकिन कई कार मालिकों को ये पता नहीं होता है कि क्लेम करने के बावजूद NCB का फायदा लिया जा सकता है, जिसके लिए नो-क्लेम बोनस (NCB) सुरक्षा कवर खरीदना होगा.
क्या होता है नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड ऑन
यह एक Insurance Add On या राइडर होता है, जो कि Comprehensive Insurance के साथ सहायक बीमा सुरक्षा के रूप में खरीदा जा सकता है.
अगर आपने अपनी बीमा पॉलिसी में No Claim Bonus ऐड ऑन जुड़वा रखा है तो फिर पॉलिसी के दौरान 1 क्लेम करने के बावजूद आपको No Claim Bonus का फायदा मिलेगा. आपको उसके बाद वाली बीमा पॉलिसी के Premium में उसी तरह छूट मिलेगी, जिस तरह कि क्लेम न करने पर आपको छूट मिलती.
इस प्रकार यह Add On आपके No Claim Bonus के अधिकार को सुरक्षित करता है. इसीलिए इसे No Claim Bonus Protector या नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर के नाम से जाना जाता है.
नो क्लेम बोनस के लिए आपको अपने मुख्य बीमा प्रीमियम का 5 से 10% तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है.
NCB प्रोटेक्शन कवर से कैसे होगा फायदा
मान लीजिए, आपने अपनी कार के लिए OWN DAMAGE प्लान लिया है और आपने पिछले तीन वर्षों में कोई क्लेम नहीं किया है, इसलिए आपको 35% NCB मिल रहा है. अब, चौथे वर्ष में आप 50,000 रुपये का क्लेम करते हैं, तो बीमाकर्ता दावे का निपटान कर देगा.
जब आप अगले साल पॉलिसी का नवीनीकरण करेंगे तो रिन्यूअल प्रीमियम 9,400 रुपये आएगा. अब अगर आपके पास NCB प्रोटेक्शन कवर नहीं है तो आपको यह 35% बोनस नहीं मिलेगा और 9,400 प्रीमियम चुका कर पॉलिसी रिन्यू करवानी होगी. लेकिन, NCB प्रोटेक्शन कवर होगा तो 35% NCB मिलने के बाद केवल 6,500 में पॉलिसी रिन्यू करा सकते हैं.
NCB कब होता है जोखिम में
अगर गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है और इसमें ड्राइवर की गलती है तो नो क्लेम बोनस कुछ हद तक या पूरा रिजेक्ट हो सकता है. वहीं अगर एक्सीडेंट में थर्ड पाटी शामिल है और ड्राइवर की गलती नहीं है तो भी नो क्लेम बोनस प्रभावित हो जाएगा. ऐसे ही अगर गाड़ी चोरी हो जाती है तो नो क्लेम बोनस रिस्क में होता है.
क्या ध्यान रखेंगे
नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन एड ऑन का फायदा अकेले थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने पर नहीं लिया जा सकता. यह ओन डैमेज इंश्योरेंस क्लेम के लिए होता है. लिहाजा इस एड ऑन का फायदा लेने के लिए आपकी गाड़ी का थर्ड पार्टी और ओन डैमेज दोनों तरह का बीमा होना जरूरी है.
वाहन को बेचे जाने पर, इसके नए मालिक को नो क्लेम बोनस का अधिकार नहीं मिलता.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।