बीमा की असल लागत बीमा कंपनी द्वारा मॉर्टैलिटी चार्ज (mortality charges) के तौर पर वसूली जाती है. ये बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी होल्डर को दिए गए लाइफ कवर के लिए लगाया गया चार्ज है. ये एक तय शुल्क नहीं है क्योंकि ये आपकी उम्र के मुताबिक बदलता रहता है. मॉर्टैलिटी चार्जेस मोटे तौर पर औसत लाइफ एक्सपेक्टेंसी रेश्यो (average life expectancy ratio), लिंग (gender), वित्तीय स्थिति (financial status), भौगोलिक इलाके (geography) और पॉलिसी होल्डर के व्यवसाय (occupation) से जुड़े होते हैं. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा निर्धारित भारतीय बीमित जीवन मृत्यु तालिका 1994-96(Indian Assured Life Mortality Table) का इस्तेमाल बीमा कंपनियों द्वारा इस शुल्क को जोड़ने के लिए किया जाता है.
जब बीमा कंपनी आपका बीमा करती है जिसकी रकम निश्चित तौर पर बीमित आदमी की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति को देय होती है, तो इस सर्विस के लिए कंपनी आपसे मॉर्टैलिटी चार्ज (mortality charges) वसूलती है. इस तरह मॉर्टैलिटी चार्ज (mortality charges) के नाम पर फंड वैल्यू से एक रकम काट ली जाती है.
मॉर्टैलिटी चार्ज (mortality charges) को सम एट रिस्क की तरह भी जाना जाता है. इसकी गणना सम एट रिस्क के हर हजार रुपये पर की जाती है. इसका मतलब है कि जोखिम जितना ज्यादा होगा, मॉर्टैलिटी चार्ज (mortality charges) उतने ही ज्यादा होंगे. मॉर्टैलिटी रेट (उम्र के मुताबिक) कवर या सम एट रिस्क के हर 1,000 रुपये पर लिया जाता है.
कैलकुलेट करने का फॉर्मूला
मॉर्टैलिटी चार्ज (mortality charges) = मृत्यु दर (जितनी उम्र हो गई) x सम एट रिस्क/ 1000 x 1/12.
प्योर टर्म पॉलिसियों(pure term policies) के लिए, इन चार्जेस को भुगतान किए गए प्रीमियम से काट लिया जाता है. दूसरी ओर, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (ULIP) के लिए, सेविंग्स फंड के बराबर यूनिट्स को रद्द कर दिया जाता है.
मान लें, एक 30 साल का आदमी 1 लाख रुपये के सालाना प्रीमियम और 10 लाख रुपये की बीमा रकम के साथ एक यूलिप खरीदता है. अगर पॉलिसी खरीदने के चौथे साल में उसकी मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी द्वारा दावा की जाने वाली रकम उस फंड वैल्यू से ज्यादा होगी. ये 5.5 लाख रुपये या 10 लाख रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है.
यहां नॉमिनी को डेथ बेनिफिट (death benefit) के तौर पर 10 लाख रुपये मिलेंगे. जीवन बीमा के इस जोखिम की भरपाई के लिए मॉर्टैलिटी चार्जेस काटे जाते हैं जो बीमा कंपनी वहन करती है.
वापस मिल सकते हैं मॉर्टैलिटी चार्ज
कई बीमा कंपनियां रिटर्न ऑफ प्रीमियम (ROP) पॉलिसियां भी ऑफर करती हैं. नई सुविधा के मुताबिक, बीमित व्यक्ति को मैच्योरिटी पर मॉर्टैलिटी चार्जेस वापस मिल जाते हैं, जो पॉलिसी टर्म के दौरान काटे गए थे. इन चार्जेस को आखिर में फंड वैल्यू में जोड़ा जाता है. अगर पॉलिसी को सरेंडर या बंद नहीं किया गया और सभी प्रीमियम का भुगतान समय पर किया गया है, तो पॉलिसी होल्डर मैच्योरिटी के समय में मॉर्टैलिटी चार्ज (mortality charges) को वापस पाने के लिए आश्वस्त हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।