फेस्टिवल कवर के बारे में कम ही लोग जानते हैं. बीते महीने सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव में भाग लेने वाले आठ हाथियों का बीमा किया गया था. हाथी के मालिकों के लिए इंश्योरेंस कवरेज खरीदना असामान्य नहीं है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इंश्योरेंस कंपनियों की भाषा में इवेंट इंश्योरेंस कहलाने वाले फेस्टिवल कवर के तहत हाल में दशहरा हाथियों का कुल 25 लाख रुपये का बीमा किया गया. 16 महावतों और कांवड़ियों का एक-एक लाख रुपये का बीमा किया गया. सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए 30 लाख रुपये का एक अलग इंश्योरेंस कवर दिया गया.
चूंकि त्योहारों का मौसम पहले ही आ चुका है, इसलिए यह समझना फायदेमंद होगा कि इवेंट इंश्योरेंस क्या है? कोई भी घटना हो, चाहे वह धार्मिक सभा, खेल आयोजन या संगीत समारोह, कस्टमाइज्ड इवेंट इंश्योरेंस अप्रत्याशित परिस्थितियों में व्यक्तियों और संस्थाओं को होने वाले नुकसान से सुरक्षा देता है.
ICICI लोम्बार्ड के अनुसार, इवेंट रद्द होने, सामान का नुकसान, व्यक्तिगत दुर्घटना और पब्लिक देयता घटना इंश्योरेंस के तहत कवर की जाती है.
बीमा कंपनी फ्यूचर जेनराली ने इवेंट इंश्योरेंस के तहत उन इवेंट की सूची तैयार की है, जो इंश्योरेंस में कवर नहीं होते हैं –
ICICI लोम्बार्ड की सूची के मुताबिक इवेंट इंश्योरेंस के तहत ऐसी परिस्थितियों में कवर नहीं मिलता है –
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।