लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) कई पॉलिसीज ऑफर करती है, लेकिन आधारशिला एक ऐसी पॉलिसी है जो कि खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है.
लाइफ कवर के साथ रिटर्न
LIC की आधारशिला को 1 फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया था और ये स्कीम तेजी से लोकप्रिय हो रही है. ये नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल, लाइफ एश्योरेंस प्लान है.
लाइफ कवर के साथ इस प्लान में पॉलिसीहोल्डर को सेविंग ऑप्शन भी मिलता है.
औसतन महज 29 रुपये रोजाना के निवेश के साथ आपको मैच्योरिटी पर 4 लाख रुपये मिल सकते हैं.
कौन खरीद सकता है?
नाबालिग भी इस पॉलिसी को ले सकते हैं. कोई भी महिला जिसकी उम्र 8 साल से 55 साल तक हो, वह इसके लिए योग्य है.
इसे 10 साल के टर्म के लिए भी खरीदा जा सकता है. इसका अधिकतम टर्म 20 साल है.
मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल है.
सम एश्योर्ड
इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 75,000 रुपये है और अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. पॉलिसीहोल्डर के पास एक्सीडेंट बेनेफिट राइडर का भी विकल्प होता है.
प्रीमियम
अगर कोई महिला 20 साल की उम्र में इस पॉलिसी को 20 साल के टर्म के साथ लेती है और 3 लाख रुपये का बेसिक सम एश्योर्ड लेती है तो पहले साल में उसे सालाना प्रीमियम के तौर पर 10,649 रुपये चुकाने होंगे.
ये रकम 887 रुपये प्रतिमाह बैठती है. यानी आपको हर दिन बस 29.58 रुपये ही देने होते हैं.
लेकिन, दूसरे साल से पॉलिसी का सालाना प्रीमियम घटकर 10,419 रुपये रह जाता है जो कि हर दिन करीब 28.94 रुपये बैठता है.
मैच्योरिटी बेनेफिट
मैच्योरिटी के वक्त आपको करीब 4 लाख रुपये मिलते हैं. इसमें से 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है और बकाया लॉयल्टी बोनस होता है.
प्रीमियम पेमेंट
LIC की आधारशिला पॉलिसी का प्रीमियम मंथली, क्वॉर्टर्ली, अर्ध-वार्षिक या सालाना आधार पर चुकाया जा सकता है.
अगर आप प्रीमियम चुकाने से चूक जाते हैं तो आपको 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है. अगर आप मंथली प्रीमियम चुकाते हैं तो आपको 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है.
डेथ बेनेफिट
पॉलिसी चालू होने के पांच साल के भीतर यदि बीमित महिला की मृत्यु होती है तो सम एश्योर्ड दे दिया जाता है. अगर पांच साल के बाद मृत्यु होती है तो सम एश्योर्ड और लॉयल्टी बोनस परिवार को मिलते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।