कभी क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट को 24 घंटे में क्लेम करने का मैसेज आ रहा है तो कभी ITR रिफंड का ईमेल, लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसा रहा होगा तो कभी KYC करने के लिए कॉल पहुंच जाएगा. इस तरह के कॉल और मैसेज को अगर आपने गलती से भी रिस्पांड कर दिया या अपनी जानकारी शेयर कर दी तो गए काम से. आपके ऊपर हर पल साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाने का खतरा मंडरा रहा है. आप जितना भी फूंक-फूंक कर कदम रखें, फिसलने का डर बना रहता है. साइबर ठग लगातार खुद को अपडेट कर रहे हैं और ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं. इनसे निपटने में साइबर सिक्योरिटी इंश्योरेंस आपकी मदद कर सकता है.
क्यों जरूरी है ये बीमा? यह एक जरूरी बीमा है क्योंकि साइबर ठगी के मामलों में आप चंद मिनटों में पैसे गंवा बैठते हैं और पैसे वापस मिलने के चांसेस न के बराबर हैं. साइबर इंश्योरेंस इस तरह के फ्रॉड के फाइनेंशियल रिस्क को कम करता है. साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी में अनऑथोराइज्ड डिजिटल ट्रांजेक्शन, आइडेंटिटी थेफ्ट, ऑनलाइन थेफ्ट कवर होते हैं. कॉरपोरेट सेक्टर के लिए साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी काफी पहले से है. अब ये हमारे और आप जैसे लोग भी ले सकते हैं. इंश्योरेंस कंपनियां 10 हजार रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए के सम इंश्योर्ड का साइबर इंश्योरेंस कवर दे रही हैं. प्रीमियम की बात करें तो 500 रुपए से लेकर 8,500 रुपए में साइबर इंश्योरेंस लिया जा सकता है. चलिए हम ऐसे ही तीन प्लान के फीचर्स जानते हैं.
1. सबसे पहले बात HDFC Ergo के Cyber Sachet Insurance की. ये इंश्योरेंस पॉलिसी तीन विकल्प में उपलब्ध है- Student Plan, Family Plan और Working Professional Plan.Working Professional Plan में Cyber Bullying, Cyber Stalking, Loss Of Reputation, Data Restoration/ Malware Decontamination, Identity Theft, Replacement Of Hardware, Social Media And Media Liability जैसे नुकसान कवर होते हैं. वर्किंग प्रोफेशनल का प्रीमियम और कवर कुछ इस तरह है- 817 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 50,000 रुपए का कवर, 984 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 1 लाख रुपए का कवर लिया जा सकता है और 1,094 रुपए के प्रीमियम पर 1.5 लाख रुपए का सम इंश्योर्ड मिल सकता है. HDFC Ergo के स्टूडेंट प्लान में 474 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 25,000 रुपए का कवर लिया जा सकता है. 570 रुपए में 50,000 रुपए का सम इंश्योर्ड है और 687रुपए में 1 लाख रुपए का कवर ले सकते हैं.
2. Bajaj Allianz Individual Cyber Safe Insurance Policy Bajaj Allianz की Individual Cyber Safe Insurance Policy में Identity theft, Cyber stalking, Malware attack, Phishing, Cyber extortion, Email spoofing के लिए कवर है. 662 रुपए से लेकर 8,933 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 1 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का सम इंश्योर्ड मिल सकता है.
3. SBI General Cyber VaultEdge
इस पॉलिसी में पैसों की चोरी, Identity Theft, Cyber Bullying, Online shopping, Privacy Breach और थर्ड पार्टी द्वारा Data Breach के लिए कवर शामिल हैं. इसमें इंडिविजुअल प्लान और फैमिली प्लान दोनों लिए जा सकते हैं. इंडिविजुअल प्लान्स में 57 रुपए से लेकर 2,147 रुपए का प्रीमियम है जिसमें 10,000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का सम इंश्योर्ड है. फैमिली प्लान में प्रीमियम 64 रुपए से लेकर 2,470 रुपए है और सम इंश्योर्ड 10,000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक है.
कैसे खरीदें ये बीमा?
अगर ऑनलाइन साइबर सिक्योरिटी इंश्योरेंस खरीदना है तो इंश्योरेंस कंपनी की साइट से या फिर किसी इंश्योरेंस एग्रीगेटर से ले सकते हैं. ऑफलाइन खरीदना है तो इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर से या फिर बीमा एजेंट से खरीद सकते हैं. साइबर इंश्योरेंस लेते समय अलग-अलग कंपनियों की पॉलिसी के फीचर्स, प्रीमियम और सम इंश्योर्ड में तुलना जरूर कर लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।