किसी भी इंसान की जिंदगी में आज के दौर में पर्याप्त इंश्योरेंस (Insurance) का होना बेहद जरूरी है. इंश्योरेंस पॉलिसी बुरे समय में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. यह भी सही है कि आपने पॉलिसी खरीदी भी होगी. पहले के समय में परिवार के पास केवल जीवन बीमा हुआ करता था. लेकिन, अब समय बदल चुका है. समय के साथ-साथ अनिश्चितताएं भी बढ़ती जा रही है. आज के समय में कुछ इंश्योरेंस कवर बेहद जरूरी हैं जिन्हें आपको अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल किया जाना चाहिए.
हेल्थ इंश्योरेंस कवर
हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में हर व्यक्ति के पोर्टफोलियो का एक सबसे अहम हिस्सा बन गया है. स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका आर्थिक रूप से तैयार होना है. आपका इंश्योरेंस पोर्टफोलियो ऐसा होना चाहिए, जो जरूरत के समय आपको वित्तीय स्थिरता प्रदान करता हो.
हेल्थ इंश्योरेंस की दो कैटेगरीज होती हैं- रेगुलर और क्रिटिकल इलनेस. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में आपकी मेहनत की कमाई और वर्षों से इकट्ठा सेविंग्स ना लग जाएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए हर किसी को रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए.
इसके लिए फ्लोटर प्लान लिया जा सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को कवरेज मिल जाती है. इसमें आपको टॉप-अप योजना भी लेनी चाहिए जो आपको लागत के एक अंश पर एक बड़ा कवर प्रदान करती है. आप गंभीर बीमारी कवर पर भी विचार कर सकते हैं.
टर्म इंश्योरेंस कवर
मानव जीवन की कोई कीमत नहीं हो सकती. लेकिन दुर्भाग्यवश कोई अनहोनी होने पर आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस बड़ा मददगार होता है. किसी भी व्यक्ति के पोर्टफोलियो में प्योर टर्म प्लान जरूर होना चाहिए.
सही समय पर टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट की खरीद आपको मृत्यु, बीमारी या अक्षमता जैसी स्थिति में मदद करता है. टर्म इंश्योरेंस आपको एक कम वार्षिक प्रीमियम पर बड़ा कवर देती है. विशेषज्ञों का मानना है कि टर्म प्लान उम्र के हिसाब से खरीदना चाहिए.
घर और सामान का इंश्योरेंस कवर
सपनों का घर खरीदने में मोटी रकम खर्च करते हैं. सभी सुविधाओं का उपयोग भी करते हैं. लेकिन घर और घर में रखे सामान का इंश्योरंस कराने के प्रति लापरवाह होते हैं. अगर आप पर्याप्त इंश्योरेंस लेते हैं तो आपकी 20-30 साल का मेहनत की कमाई किसी भयावह घटना होने के बावजूद बेकार नहीं जाएगी.
होम इंश्योरेंस आपके घर को दुर्घटनाओं, खतरों और चोरी जैसे विभिन्न खतरों से कवर करता है. कंटेंट कवर आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टीवी, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
वाहन इंश्योरेंस कवर
किसी भी वाहन की खरीद के दौरान थर्ड पार्टी बीमा लेना अनिवार्य है. इसके अलावा आप एड ऑन को देख सकते हैं जैसे इंजन के लिए प्रोटेक्शन कवर, रोड असिस्टैंसकवर और जीरो डेप्रिसिएशन कवर आदि.
पर्सनल एक्सीडेंटल कवर
पर्सनल एक्सीडेंट कवर में किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर उसे आर्थिक सहायता मिलती है. यह आर्थिक सहायता शरीर में चोट आने पर, स्थायी या अस्थायी डिसएबिलिटी या मौत हो जाने पर मिलती है. बाहर किसी वजह से कोई हादसा हो जाए तो शारीरिक अक्षमता की स्थिति का सीधा असर आपके परिवार पड़ता है. किसी भी इंसान को इसलिए स्टैंडअलोन व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर जरूर सुनिश्चित करना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।