आज के दौर में इंश्योरेंस की जरूरत बढ़ती जा रही है, फिर चाहे वह जीवन बीमा हो या स्वास्थ्य बीमा. इंश्योरेंस कवर आकस्मिक मृत्यु या बीमारी में व्यक्ति और उसके परिवार के लिए आर्थिक सहारा बनता है. वैसे तो लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा लेने के लिए वक्त पर प्रीमियम भरना पड़ता है लेकिन कुछ चीजें या यूं कहें सर्विस ऐसी हैं, जिन पर फ्री जीवन या स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध रहता है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 फ्री इंश्योरेंस कवर के बारे में-
LPG पर बीमा
LPG कनेक्शन के साथ ग्राहक को पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है. 50 लाख रुपये तक का यह बीमा LPG सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसा होने की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर है. इस कवर में रसोई गैस सिलिंडर की वजह से हुए हादसे में ग्राहक की प्रॉपर्टी/घर को नुकसान पहुंचता है तो प्रति एक्सीडेंट 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है. हादसे में मौत होने पर प्रति एक्सीडेंट प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है. हादसे में घायल होने पर मेडिकल खर्च के लिए प्रति एक्सीडेंट 30 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जो प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपये तक होता है. साथ ही प्रति व्यक्ति 25000 रुपये तक की तुरंत राहत सहायता भी है.
क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर बीमा
कई बैंकों के डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर रहता है. अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस कवर में पर्सनल एक्सिडेंट कवर, पर्चेज प्रोटेक्शन कवर और पर्मानेंट डिसएबिलिटी कवर आदि शामिल हैं. यह कवर 10 लाख रुपये तक का है. इसी तरह अलग-अलग क्रेडिट टाइप के आधार पर क्रेडिट कार्ड लिमिट और सर्विस प्रोवाइडर के ऑफर को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर मिलता है. आमतौर पर भारत में क्रेडिट कार्ड कंपनियां 50 लाख तक का कॉमप्लिमेंट्री इंश्योरेंस ऑफर करती हैं. लेकिन इसके लिए क्रेडिट कार्ड का चालू रहना जारी है.
जनधन अकाउंट पर बीमा
जनधन खाताधारकों (JanDhan account) के लिए भी सरकार ने एटीएम कार्ड पर बीमा की सुविधा दी हुई है. जिन लोगों के पास जनधन खाता है और वे रूपे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 30,000 रुपये का बीमा कवरेज दिया जाता है. इसके अलावा जनधन खाताधारकों को सरकार 2 लाख रुपये का बीमा कवरेज अलग से देती है. इस तरह जनधन खाताधारकों को कुल 2.30 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलता है. यह है इस बीमा कवरेज का फायदा उठाने के लिए आपका कार्ड एक्टिव होना चाहिए. अगर कार्ड यूजर्स के साथ कोई हादसा होता है और उसका नॉमिनी बीमा कवरेज की राशि लेने के लिए बैंक पर दावा करता है तो बैंक यह देखता है कि पिछले 90 दिन में कार्ड से कोई लेन-देन हुआ है या नहीं.
मोबाइल रिचार्ज पर बीमा
एयरटेल अपने दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करती है. ये प्लान हैं- 279 रुपये वाला रिचार्ज और 179 रुपये वाला रिचार्ज. 279 रुपये वाले प्लान पर अन्य बेनिफिट्स के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है. वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस है. फायदा लेने के लिए रिचार्ज कराने के बाद ग्राहक को SMS, एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल के अधिकृत रिटेल स्टोर के जरिए खुद को इनरॉल करना होगा.
PF पर इंश्योरेंस
EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के तहत मिलती है. स्कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर के तहत भुगतान किया जा सकता है. पहले इसकी लिमिट 3,60,000 रुपए थी. बाद में कवर की लिमिट को बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया गया और पिछले साल सितंबर 2020 में इसकी लिमिट बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी गई. बोनस की लिमिट को भी 1.5 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दिया गया था. किसी कर्मचारी की मौत होने पर नॉमिनी को पिछले 12 महीने की औसत सैलरी की 30 गुना राशि, 20 फीसदी बोनस के साथ मिलती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।