Term Insurance: टर्म प्लान एक सिंपल इंश्योरेंस प्लान है जो इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम देता है. इसका कोई दूसरा बेनिफिट नहीं है. मार्केट में कई Term Insurance प्लान मौजूद हैं. आजकल कई बुजुर्ग टर्म लाइफ प्लान भी खरीद रहे हैं. अगर आप 60 साल का होने के बाद टर्म प्लान खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप प्लान लेते समय उसमें कुछ फीचर देख सकते हैं.
एंट्री की उम्र
ज्यादातर टर्म इंश्योरेंस प्लान में एंट्री करने की अधिकतम उम्र 65 साल तक है. ये प्लान 80 साल तक का कवरेज प्रोवाइड कर सकते हैं.
कवरेज
टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर के बेनिफिशियरी को केवल डेथ बेनिफिट ऑफर करते हैं. यदि आपका जीवनसाथी रिटायरमेंट के बाद आप पर निर्भर है, तो टर्म इंश्योरेंस एक अच्छा सुरक्षा विकल्प हो सकता है.
आपकी मृत्यु के बाद भी, आपका जीवनसाथी उसी लिविंग स्टैंडर्ड को बनाए रख सकता है.
प्रीमियम
प्रीमियम का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. इसलिए ये समझना जरूरी है कैसा प्लान अफोर्ड कर सकते हैं. आम तौर पर, टर्म इंश्योरेंस दूसरे लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की तुलना में किफायती होते हैं.
लेकिन अगर कोई व्यक्ति अधिक उम्र में टर्म प्लान खरीदता है तो उससे अधिक प्रीमियम वसूले जाने की संभावना है.
मेडिकल टेस्ट
टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय सीनियर सिटीजन से प्री-पॉलिसी मेडिकल टेस्ट के लिए कहा जा सकता है या उन्हें हेल्थ डिक्लेयरेशन देना होगा. टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय अपनी किसी भी मेडिकल कंडीशन को न छिपाएं.
राइडर्स
राइडर्स ज्यादा प्रीमियम के बदले में बेस पॉलिसी के साथ एक एक्स्ट्रा कवर प्रोवाइड करते हैं. ये बेनिफिट सीनियर सिटीजन के लिए टर्म प्लान के तहत दिए जाते हैं. ये राइडर्स गंभीर बीमारियों, आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के लिए हैं.