आज की दुनिया में, विशेष रूप से इस महामारी के बाद, बीमे के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन कौन बेहतर है – टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) या होल लाइफ इंश्योरेंस यानि संपूर्ण जीवन बीमा प्लान? एक निश्चित अवधि के लिए साधारण कवरेज और कम लागत वाले प्रीमियम टर्म लाइफ इंश्योरेंस कई लोगों के लिए एक आसान विकल्प होता है. इस ख़ासियत की वजह से यह काफी प्रसिद्ध भी हो रहा है. हालांकि, जो लोग अन्य लाभों के साथ आजीवन जीवन बीमा चाहते हैं, उनके लिए संपूर्ण जीवन बीमा निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है. इन दो अलग-अलग तरह की योजनाओं के बीच बुनियादी अंतरों पर एक नज़र डालते हैं.
टर्म इंश्योरेंस प्लान आम तौर पर एक शुद्ध जीवन बीमा प्लान होता है। यह बीमित व्यक्ति के लिए केवल मृत्यु की स्थिति में लाभ प्रदान करता है और कोई दूसरा लाभ नहीं है. यदि व्यक्ति उस अवधि के बाद भी जीवित रहता है, तो उसे प्रीमियम के रूप में भुगतान की गई राशि का कोई रिटर्न नहीं मिलता है. दूसरी ओर, एक संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी अनेक लाभ प्रदान करती है. यह योजना की अवधि के दौरान जीवन बीमा के साथ-साथ बचत या निवेश के विकल्प भी देता है.
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान सीमित अवधि के लिए बीमाकर्ता को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. एक टर्म पॉलिसी केवल एक अवधि के लिए कवर करती है, जैसे कि 10, 20 या 30 साल. लेकिन संपूर्ण जीवन बीमा आपके 100 वर्ष के होने तक आजीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करता है.
टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम कम होता है. उदाहरण के लिए, एक 25 वर्षीय व्यक्ति को लगभग 500 रुपये प्रति माह के प्रीमियम पर 25 साल के लिए 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा मिल सकता है. लेकिन एक संपूर्ण जीवन बीमा योजना टर्म लाइफ इंश्योरेंस की तुलना में अधिक महंगी होती है. एलआईसी एजेंट और बड़ी मात्रा में बीमा व्यवसाय करने वाले बीमा एजेंट के विशिष्ट क्लब मिलियन डॉलर राउंड टेबल के सदस्य देबाशीष दत्ता ने कहा, “औसतन संपूर्ण जीवन बीमा के लिए प्रीमियम एक टर्म इंश्योरेंस की तुलना में 1.5 से 2 गुना अधिक होगा.”
टर्म इन्सुरेंस योजनाओं पर ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस प्रकार का बीमा लेने वाला टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी बांड गिरवी रखकर पैसा नहीं ले सकता है. दूसरी ओर, एक संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी कम ब्याज पर ऋण प्रदान करती है. इससे भविष्य की प्रीमियम राशियों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।