term insurance: आप मानें या न मानें पर आपकी खरीदी हुई पहली जीवन बीमा पॉलिसी सिर्फ टैक्स बचाने के मंसूबे से करवाई गई होगी. धीरे-धीरे आपको जीवन बीमा की असल जरूरत का अहसास होता है. लेकिन, जब तक आप इसके बारे में गंभीर होते हैं आपको पता चलता है कि आपका लाइफ कवर पर्याप्त नहीं है. आप इससे और ज्यादा चाहते हैं. अब क्या करें? आपको नई पॉलिसी खरीदनी होगी.
टर्म इंश्योरेंस में नहीं मिलती टॉप-अप की सुविधा
पॉलिसीएक्स डॉट कॉम PolicyX.com के संस्थापक और सीईओ, नवल गोयल कहते हैं, “हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) की मौजूदा पॉलिसी में आप बीमा की रकम बढ़वा सकते हैं पर टर्म इंश्योरेंस (term insurance) में आपको कोई टॉप-अप सुविधा नहीं मिलती है, इसलिए जो भी बढ़ी हुई बीमा की रकम चाहता है, उसे अपनी जरूरत के हिसाब से एक नई पॉलिसी खरीदनी होगी.”
कितना हो कवर?
किसी भी शख्स के पास अपनी सालाना आय का कम से कम 10-15 गुना का जीवन बीमा होना चाहिए. इसको देखने का एक और सटीक तरीका है नीड बेस्ड मेथड, जिसमें पॉलिसी होल्डर की रिटायरमेंट की उम्र तक के सभी घरेलू खर्चों के साथ-साथ बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी जैसी दूसरी जिम्मेदारियों को जोड़ा जाता है. इन सभी को जोड़ कर देखने पर ही एक सही जीवन बीमा तय किया जा सकता है.
लाइफ कवर बढ़ाना
अगर आप 20 साल के आसपास हैं और भविष्य में अपने लक्ष्यों के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो आप एक इंक्रीज्ड कवर प्लान खरीद सकते हैं जो आपको जीवन के अलग अलग चरणों में अतिरिक्त कवर खरीदने की अनुमति देता है.
गोयल कहते हैं, “बीमा कंपनियों ने ग्राहक को नई पॉलिसी पर स्विच करने से रोकने के लिए शादी के बाद और परिवार के बढ़ने पर बीमे की रकम भी बढ़ाने का फायदा देना शुरू कर दिया है. इस केस में पॉलिसी होल्डर को उनकी उम्र के आधार पर अतिरिक्त प्रीमियम भरना होता है ”.
क्या बेसिक टर्म प्लान की तुलना में प्रीमियम ज्यादा होगा? हां, प्योर टर्म प्लान की तुलना में लाइफ कवर बढ़ाना थोड़ा महंगा है.
एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और हेड – प्रोडक्ट्स, कार्तिक रमन कहते हैं, “इस तरह के बीमा का शुरुआती प्रीमियम बेसिक टर्म प्लान की तुलना में ज्यादा महंगा हो सकता है पर 10 साल बाद जब आपको ज्यादा कवर की जरूरत होगी तो अतिरिक्त प्लान खरीदने की लागत इस शुरूआती हाई प्रीमियम से कहीं ज्यादा होगी”.
फायदा
रमन कहते हैं, “एक उम्र निकल जाने के बाद नई पॉलिसी खरीदने का मतलब है नए सिरे से काम करना और तब आपका स्वास्थ्य पहले जैसे हो ये जरुरी नहीं. दूसरी ओर, इंक्रीजिंग कवर से बिना किसी नई उठा पटक के बीमा की रकम में बढ़ोतरी हो जाती है”.
अगर आप ज्यादा कवर के लिए जाते हैं, तो ज्यादातर बीमाकर्ता शादी के बाद बीमा की रकम का 50% और पहले और दूसरे बच्चे के जन्म के बाद 25% तक की बढ़ोतरी देते हैं.
गोयल कहते हैं, “अगर किसी आदमी के पास 1 करोड़ रुपये की बीमा की रकम है, तो यह बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो जाएगी. हालांकि, इसका प्रतिशत कंपनी से कंपनी और योजनाओं के हिसाब से अलग हो सकता है. इसके अलावा, अगर किसी आदमी के पास होम लोन है तो कवर 50% बढ़कर 50 लाख रुपये तक हो सकता है.”
टर्म इंश्योरेंस (term insurance) प्लान खरीदने से पहले किसी वित्तीय या बीमा सलाहकार से सलाह लें. आपकी पूरी जिंदगी बीमा से सुरक्षित रहें इसके लिए सही सलाह के साथ कम उम्र में बीमा करवाना बेहद जरूरी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।