कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपाने लगा है. इसकी दूसरी लहर ने लोगों को और चिंता में डाल दिया है. सबसे ज्यादा संकट कमजोर तबके लिए है कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो इलाज का खर्च कौन उठाएगा. लेकिन चिंता की बात नहीं है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) आपका खर्च उठाएगा. बस इसके लिए आपको चंद पैसे चुकाने पड़ेंगे.
SBI का खास प्लान
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) आपके कोरोना के खर्च के लिए खास स्कीम लेकर आया है. जिसका लाभ आप महज 156 रुपये में ले सकते हैं. इस स्कीम का नाम कोरोना रक्षक पॉलिसी है. बैंक कोविड महामारी से निपटने के लिए लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है. इसमें 18 साल से लेकर 65 वर्ष के लोग लाभ ले सकते हैं. कोरोना रक्षक पॉलिसी में 50 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपये की सहायता दी जा रही हैं. ऐसे में ग्राहक कोरोना रक्षक पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कोविड में उनके सभी मेडिकल खर्च का ध्यान रखेगी.
जानें इसके लाभ: -SBI कोरोना रक्षक पॉलिसी की खासियत है कि यह सिंगल प्रीमियम रेंज में दी जाती है. -कोरोना रक्षक पॉलिसी एक स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा योजना है. -कोविड पॉलिसी बिना किसी मेडिकल टेस्ट के जारी होती है. इसमें 100 फीसदी का कवर मिलेगा. -पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम 65 वर्ष है. -पॉलिसी में न्यूनतम प्रीमियम 156 रुपये और अधिकतम 2,230 रुपये का भुगतान किया जा सकता है. -स्टेट बैंक के कोरोना रक्षक पॉलिसी में 105 दिन, 195 दिन और 285 दिन की अवधि है. -पॉलिसी में न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 2.5 लाख रुपये का कवर मिलता है.
इस नंबर पर कॉल करके लें जानकारी कोरोना पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए 022-27599908 पर मिस्ड कॉल देकर ले सकते हैं.
इसके अलावा इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.sbilife.co.in/en/individual-life-insurance/traditional/corona-rakshak पर विजिट कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।