अभी तक यूपीआई का इस्तेमाल लेन-देन के लिए होता है, लेकिन अब आप बीमा खरीदने और इसे रिन्यू कराने के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने गुरुवार को यूपीआई क्यूआर कोड-आधारित भुगतान विकल्प लॉन्च किया है. इतना ही नहीं ग्राहकों की आसानी के लिए पर्सनलाइज्ड यूपीआई भुगतान लिंक भी पेश किया है. बीमा कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मदद से ये पहल शुरू की है. कंपनी का मकसद ग्राहकों की बीमा खरीद के अनुभव को आसान बनाना है. वे महज एक क्लिक में इंश्योरेंस खरीद सकेंगे.
इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ आनंद रॉय का कहना है कि डायनामिक क्यूआर कोड एवं इंटेंट लिंक-आधारित यूपीआई भुगतान विकल्प से ग्राहकों को मदद मिलेगी. कंपनी अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हैं. यही वजह है कि इस भुगतान प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए काम किया गया है. इस बारे में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ इनोवेशन ऑफिसर चिट्टी बाबू ने कहा कि यूपीआई भुगतान को अपनाना सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन और बीमा क्षेत्र के लिए आईआरडीएआई के लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. यूपीआई देश में भुगतान के सबसे पसंदीदा तरीकों में से एक है. ऐसे में बीमा से संबंधित लेन-देन में इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा.
Published September 14, 2023, 18:14 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।