SBI चक्रवात ‘यास’ से प्रभावित इन इलाकों में ड्रोन से करेगा हवाई सर्वेक्षण
SBI General Insurance: एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस तैयार कर लिया है. कंपनी का कहना है कि छोटे क्लेम का सेटलमेंट तुरंत कर दिया जाएगा.
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) जल्द ही ड्रोन के जरिए चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने जा रहा है. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने ऐलान किया कि वो ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में ड्रोन के जरिए हवाई सर्वेक्षण करेगा. एसबीआई की ओर से यह हवाई सर्वेक्षण ‘यास’ चक्रवात से होने वाले नुकसान के आंकलन के लिए किया जाएगा ताकि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ग्राहकों के क्लेम सेटलमेंट का प्रोसेस जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. इस इंश्योरेंस कंपनी ने ग्राहकों के पूछताछ और क्लेम के जल्द निपटारा के लिए टास्क फोर्स भी सेटअप किया है.
क्लेम सेटलमेंट का प्रोसेस जल्द होगा पूरा
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपने बयान में कहा, एसबीआई की ओर से यह हवाई सर्वेक्षण ‘यास’ चक्रवात से होने वाले नुकसान के आंकलन के लिए किया जाएगा. उसने सर्वेक्षण ककरने वालों से संपर्क किया है ताकि क्लेम सेटलमेंट का प्रोसेस जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और ग्राहकों को वित्तीय राहत मिल सके. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस तैयार कर लिया है. कंपनी का कहना है कि छोटे क्लेम का सेटलमेंट तुरंत कर दिया जाएगा.
फास्ट-ट्रैक सेटलमेंट प्रोसेस का लिया जाएगा सहारा
इसके अतिरिक्त, 10 लाख रुपये तक के नुकसान की भरपाई के लिए फास्ट-ट्रैक सेटलमेंट प्रोसेस का सहारा लिया जाएगा. इस पहल के तहत पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के प्रभावित लोगों के क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया में देरी नहीं होगा. प्रभावित ग्राहकों इंश्योरेंस क्लेम करने में सहूलियत होगी. अभी तक सामने आई जानकारियों से पता चलता है कि तटीय गांवों और खेतों के आसपास सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया था तूफान
बुधवार को चक्रवाती तूफान ‘यास’ पूर्वी तट से करीब 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया था. इसके इन इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिली. इसके अलावा खेतों से लेकर घरों तक पर इसका असर देखने को मिला है.