आज हम बात कर रहे हैं LIC के बेस्ट चिल्ड्रेन प्लान के बारे में. हर आदमी का सपना होता है कि उनके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट या वैज्ञानिक बनें. लेकिन, आज के दौर में बच्चों की पढ़ाई पर तगड़ा खर्च आता है. ऐसे में आज हम ऐसे प्लान बताएंगे जिसमें निवेश करके आप बच्चों के करियर में हेल्प कर सकेंगे.
जीवन तरुण
ये LIC की मनी बैक पॉलिसी है. इस में न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured) 75,000 रुपये है. इस पॉलिसी में बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए. इसमें आपके बच्चे की उम्र जब 20 साल की हो जाती है तो इसका लाभ मिलना शुरू हो जाता है.
20 से 24 साल की उम्र में LIC हर साल आपको पैसे देगी. बच्चे की उम्र 25 साल की हो जाती है तो पूरी मैच्योरिटी राशि मिल जाती है. इस उम्र में बच्चे कॉलेज में होते हैं और पैसों की जरूरत पड़ती है. इस पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट टर्म पॉलिसी टर्म से कम रहता है.
अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो पॉलिसी टर्म 25-5 यानी 20 वर्ष रहेगा. इस पॉलिसी में प्रीमियम वेवर राइडर भी आपको मिल जाता है. एक और बात, इसमें अलग-अलग 4 प्रीमियम ऑप्शन उपलब्ध हैं.
पहला विकल्प बहुत आसान है. आपको मैच्योरिटी के समय 100 फीसदी राशि मिल जाएगी. पर इसमें किसी तरह का सर्वाइवल बेनेफिट नहीं दिया जाएगा.
दूसरे विकल्प में 20 साल होने पर अगले पांच साल तक आप बीमा राशि का 5-5 फीसदी ले सकते हैं. फिर मैच्योरिटी के समय आपको बाकी 75 फीसदी पैसा मिल जाएगा.
तीसरे विकल्प में इन्हीं पांच वर्षों में 10-10 फीसदी कर 50 फीसदी पैसा मिलेगा, जबकि बाकी 50 फीसदी मैच्योरिटी पर एक साथ मिलेगा. चौथे और अंतिम ऑप्शन में ये राशि 15-15 फीसदी दी जाती है और मैच्योरिटी पर बाकी 25 फीसदी पैसा मिलता है.
चाइल्ड मनी बैक प्लान
इसके नाम से ही पता चलता है कि ये एक मनी बैक पॉलिसी है. इसमें भी बच्चे कि उम्र कम से कम 90 दिन से अधिकतम 12 साल होनी चाहिए.
इस प्लान में बच्चा जब 18, 20, और 24 साल का होगा तो 20 फीसदी सम एश्योर्ड बच्चे को 18वें, 20वें और 24वें साल में मिलेगा. बाकी की 40 फीसदी रकम बोनस के साथ मैच्योरिटी डेट पर यानी 25वें वर्ष में मिलती है.
इसमें आपकी जितने वर्ष की पॉलिसी है उतने वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. आप प्रीमियम वेवर राइडर भी ले सकते हैं. इस राइडर में ये होता है की अगर बच्चे के नाम से पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीधारक उसके माता या पिता की मृत्यु हो जाती है तो फ्यूचर का सारा प्रीमियम LIC माफ कर देती है.
इतना ही नहीं मैच्योरिटी के सारे लाभ मिलते रहेंगे. इस पॉलिसी में भी प्रीमियम पेमेंट टर्म पॉलिसी टर्म से कम रहता है. अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो पॉलिसी टर्म 25-5 यानी 20 वर्ष रहेगा.
जीवन लक्ष्य
जीवन लक्ष्य को कन्यादान पॉलिसी के नाम से भी जाना जाता है. ऊपर के दो प्लान में बच्चे के नाम से पॉलिसी ली जाती है जबकि इसमें इन्वेस्टर खुद अपने नाम से पॉलिसी ले सकता है और अपने बच्चे को नॉमिनी बना सकता है.
अगर आपकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है तो आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं. इसमें मैक्सिमम मेच्योरिटी उम्र 65 वर्ष रहती है. यानी 65वें वर्ष में पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी.
इस पॉलिसी में पॉलिसी टर्म से 3 साल पहले प्रीमियम रुक जाता है. यानी अगर आपकी पॉलिसी 25 वर्ष की है तो आपको 22 साल तक प्रीमियम चुकाना पड़ेगा.
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर विशाल शाह का कहना है कि ये पॉलिसी आपने अपने जीवन में कुछ टारगेट तय करके रखे होते हैं उसके लिए सबसे अच्छी है.
इसका एक और फायदा ये है कि अगर 25 साल की पॉलिसी है और इससे पहले पॉलीसीधारक की मोत हो जाती है तो नॉमिनी को कोई भी प्रीमियम नहीं चुकाना पड़ेगा. साथ ही हर साल सम एश्योर्ड का 10 फीसदी और मैच्योरिटी पर 110 फीसदी मिलता है. साथ में बोनस भी मिलेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।