कोरोना की वैक्सीन को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए सरकार समेत विभिन्न कंपनियां प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) खास योजना लेकर आई है. इसके तहत कोविड-19 के टीके लगवाने वालों को वह पॉलिसी पर पांच फीसदी की छूट देगी. खास बात है कि भले पॉलिसी नई हो या रिन्यू कराई हो, दोनों ही मामलों में छूट बराबर दी जाएगी. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) के मुताबिक, उसका लक्ष्य अपने ग्राहकों को अतिरिक्त सुगमता प्रदान करना है.सभी को एक साथ आने और सामूहिक रूप से वायरस के प्रभाव से निपटने की आवश्यकता है.
ये कहा कंपनी ने
इसका लाभ मौजूदा पॉलिसीधारकों द्वारा अपने रिन्यू प्रीमियम पर लिया जा सकता है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने मंगलवार को कहा कि उन ग्राहकों को बीमा कवर खरीदने या रिन्यू कराने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिन्होंने COVID-19 के टीके लिए हैं. यह COVID-19 टीकाकरण अभियान को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने और उन ग्राहकों को रिवॉर्ड देने के लिए कदम है, जो पहले से ही एक डोज ले चुके हैं.
हालांकि कंपनी ने कहा कि हेल्थ इन्फिनिटी बीमा पॉलिसी खरीदने या रीन्यू कराने वालों लोगों को ही 5 फीसदी की छूट का फायदा होगा.
कंपनी के सीईओ राकेश जैन ने कहा, “सभी को एक साथ आने और सामूहिक रूप से वायरस के प्रभाव से निपटने की आवश्यकता है. हमने हमेशा लोगों को इस मेडिकल इमरजेंसी के खिलाफ बीमा करने के लिए प्रोत्साहित किया है, इस बार हम यह कार्य और अधिक करना चाहते हैं.”
मौजूदा पॉलिसीधारक भी ले सकते हैं लाभ
बीमाकर्ता ने कहा कि रिलायंस हेल्थ इन्फिनिटी पॉलिसी पर एकमुश्त 5 प्रतिशत की छूट पॉलिसी खरीदने के समय लागू होने वाली अन्य छूटों से अलग होगी. इसका लाभ मौजूदा पॉलिसीधारकों द्वारा अपने नए प्रीमियम पर लिया जा सकता है.